WATCH: टिम सिफर्ट ने शाहीन अफरीदी की बॉलिंग को कर दिया धुआं-धुआं, एक ओवर में जड़े 4 छक्के
न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सिफर्ट ने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में चार छक्के लगाए. अपनी पारी में उन्होंने कुल सात छक्के लगाए.
शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी में अब न तो वह धार नजर आती है और न रफ्तार. कभी दुनिया के सबसे खतरनाक पेसर्स में गिना जाने वाला यह पाकिस्तानी गेंदबाज अब अपनी परछाई भी नजर नहीं आता. न्यूजीलैंड दौरे पर दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शाहीन शाह अफरीदी की खूब धुनाई हुई. मंगलवार 18 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सिफर्ट ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के एक ओवर में चार छक्के लगाए. डनडिन में हुए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने पाकिस्तानी गेंदबाजी का मजाक बना दिया.
बारिश के कारण मैच सिर्फ 15 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान ने 135 रन का स्कोर बनाया. शाहीन ने बल्ले से योगदान दिया और 14 गेंद पर 22 रन की पारी खेली. और स्कोर को यहां तक पहुंचाने में मदद की.
गेंदबाजी में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की. पहला ओवर मेडिन फेंका. सिफर्ट को कुछ परेशानी भी हुई. लेकिन इसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने हाथ खोले. फिन एलन ने मोहम्मद अली के ओवर में तीन छक्के लगाए. और यहां से मेजबान टीम ने लय पकड़नी शुरू की. शाहीन अपना दूसरा ओवर करने आए. और सिफर्ट ने उनका स्वागत लगातार दो छक्कों के साथ किया. शाहीन की गेंद की लाइन और लेंथ अच्छी नहीं थी और सिफर्ट ने उसका पूरा फायदा उठाया. अगली दो गेंदों पर शाहीन ने वापसी की.
लेकिन अगली दो गेंदों पर शाहीन ने फिर चूक की. और सिफर्ट ने उन पर भी दो छक्के लगाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 3 ओवरों में 44 रन था. शाहीन के उस ओवर में 26 रन बने. सिफर्ट आखिर 22 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए.
शाहीन ने अपने तीन ओवरों में कुल 31 रन दिए. न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. और मैच अपने नाम किया. इसके साथ ही उसने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.