×

VIDEO: यह काम किया तो दुनिया पर करेंगे राज, शमी ने उमरान मलिक को दी जरुरी सलाह

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने छह ओवर के स्पेल में 18 रन देकर तीन विकेट लिए, शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 22, 2023, 11:45 AM (IST)
Edited: Jan 22, 2023, 11:47 AM (IST)

भारत ने न्यूजीलैंड को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आठ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की प्रमुख भूमिका रही, जिन्होंने इस मैच में तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी को उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. वहीं इस मैच के बाद उमरान मलिक ने मोहम्मद शमी के साथ बातचीत की है, जिसमें शमी ने उमरान मलिक को उनकी गेंदबाजी को लेकर टिप्स दिए हैं. उमरान मलिक ने मोहम्मद शमी को अपना फेवरेट गेंदबाज भी बताया है.

इंटरव्यू के दौरान उमरान मलिक मोहम्मद शमी से सवाल करते हैं कि जब भी आप मैच खेलते हो, आप खुश रहते हो, आप नर्वस नहीं नजर आते उसका राज क्या है, इसका जवाब देते हुए मोहम्मद शमी बताते हैं कि जब हम देश के खेलते हैं तो हमें अपने ऊपर प्रेशर नहीं लेना चाहिए. एक ही चीज पर फोकस होना चाहिए कि आप अपने स्किल पर विश्वास करें, जब आप प्रेशर लेंगे तो इधर उधर भटक सकते हैं, मगर जब आप खुश रहेंगे तो आप बेहतर गेंदबाजी कर सकेंगे.

मोहम्मद शमी ने उमरान मलिक को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कुछ टिप्स भी दिए. मोहम्मद शमी ने कहा कि आप अच्छा करें और आपके लिए एक सलाह है जितने आपके पास गति है और उसे खेलना आसान नहीं है, बस थोड़ा लाइन और लेंथ की जरुरत है, अगर उस पर कंट्रोल हो गया तो हम दुनिया पर राज करेंगे.