WATCH: विराट कोहली ने छुए मोहम्मद शमी की मां के पैर, वीडियो हुए वायरल
विराट कोहली ने भारत की जीत के बाद टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी की मां के पैर छुए. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
नौ मार्च 2025 की याद भारतीय क्रिकेट फैंस को लंबे वक्त तक याद रहेगी. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला भारत पहला देश बन गया. भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टे़डियम पर खेले गए फाइनल में चार विकेट से जीत हासिल की. इस जीत ने जहां फैंस को बेहद खुशी दी वहीं इससे क्रिकेटर्स के बीच में आपसी प्यार और सम्मान का नजारा भी देखने को मिला. इस बीच भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर फैंस का दिल खुश हो गया.
भारत की जीत के जश्न में न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि उनके परिवार के लोग भी शामिल थे. इस बीच कोहली और भारतीय पेसर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा के बीच बहुत भावुक लम्हा देखने को मिला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मैच के बाद कोहली ने शमी की मां से मुलाकात की. इस वीडियो में कोहली साफ तौर पर बहुत भावुक दिख रहे थे. उन्होंने शमी की मां के पैर छुए. और उनका आशीर्वाद लिया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मोहम्मद शमी अपनी मां के साथ कोहली के पास आ रहे हैं. इसमें कोहली खुशी और अपनेपन ने शमी की मां से मुलाकात करते हैं. इसके बाद कोहली ने झुककर शमी की मां के पैर छुए.
मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद चोट लग गई थी. इसके बाद वह काफी वक्त तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. शमी की मौजूदगी में यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट भारत ने जीता है.