×

VIDEO: 'सुपरमैन' सी छलांग लगाकर रीजा हेंड्रिक्स ने लपका हैरतअंगेज कैच

साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 163 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 65 रन का योगदान दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jun 21, 2024, 10:23 PM (IST)
Edited: Jun 22, 2024, 07:47 AM (IST)

T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप-2 के सुपर-8 मुकाबलें में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. इस मैच में एक के बाद एक हैरतअंगेज कैच देखने को मिल रहे हैं. पहले साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक का कमाल का कैच लपका और फिर इंग्लैंड की बल्लेबाजी आने पर रीजा हेंड्रिक्स ने फील्डिंग में महफिल लूट ली. रीजा ने इंग्लिश सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट का सुपरमैन स्टाइल में हैरतअंगेज कैच लपका जिसका वीडियो आपको हैरान कर देगा. इस कैच की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. ये हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं.

साउथ अफ्रीका ने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड को फिलिप सॉल्ट के रुप में पहला बड़ा झटका दिया. रबाडा अपना पहला ओवर लेकर आए और 5वीं ही गेंद पर सॉल्ट को अपना शिकार बना लिया. रबाडा ने ये गेंद चौथे स्‍टंप पर फुलर डाली जिसे फिलिप ने कवर के बायीं ओर ड्राइव किया था लेकिन रीजा ने बायीं ओर छलांग लगाते हुए दोनों हाथों से एक बेहतरीन कैच लपक लिया. इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

इससे पहले

TRENDING NOW

क्विंटन डिकॉक (65) ने तेजतर्रार शुरुआत दिलाई लेकिन इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को छह विकेट पर 163 रन पर रोक दिया. डिकॉक ने अपनी 65 रनों की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. क्रीज पर उनकी मौजूदगी के दौरान साउथ अफ्रीका लगभग 10 की रन गति से रन बना रहा था लेकिन उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड ने मैच में अच्छी वापसी की. इस दौरान इंग्लैंड की फील्डिंग कमाल की रही. डिकॉक के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ डेविड मिलर ही तेजी से रन बना सके. उन्होंने 28 गेंदों में 43 रन की परी में चार चौके और दो छक्के जड़े. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन जबकि आदिल रशीद और मोईन अली ने एक-एक विकेट झटके.