हार पर हार... कप्तान गायकवाड़ ने बताया कहां गलती कर रही है 5 बार की चैंपियन CSK
चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पा रही है.
गुवाहाटी: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के लिए खराब शुरुआत और फील्डिंग में खराबी को वजह बताया. रविवार को गुवाहाटी में खेले गए मैच में चेन्नई को छह रन से हार का सामना करना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स के लिए नितीश राणा ने 36 गेंद पर 81 रन की पारी खेली. और इसके बाद वानिंडु हसरंगा ने चार विकेट लेकर कमाल किया.
चेन्नई के सामने 183 रन का लक्ष्य था. लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही. रचिन रविंद्र बिना कोई रन बनाए आउट हो गए और राहुल त्रिपाठी पावरप्ले के बाद आउट हो गए. चेन्नई अपने 20 ओवरों में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी. इससे पहले शुक्रवार को उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. और 17 साल में पहली बार चेन्नई अपने घरेलू मैदान पर बेंगलुरु से हारी थी.
रविवार की हार के बाद गायकवाड़ ने कहा, ‘हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है. लेकिन एक बार अगर हमें अच्छी शुरुआत मिल जाए तो परिस्थितियां अलग हो जाएंगी. हमने इसके साथ ही मिसफील्डिंग से 8-10 रन ज्यादा दे दिए. हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है.’
गायकवाड़ ने चेन्नई की पारी में 63 रन की पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर पर नियमित विकेट गिरते रहे और चेन्नई की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.
नंबर तीन पर बैटिंग करने आए गायकवाड़ ने कहा कि यह पहले से तय रणनीति थी. उन्होंने कहा, ‘पिछले कुछ साल से अजिंक्य ने नंबर तीन पर बैटिंग की और रायुडू ने मिडल-ओवर्स संभाले. हमने सोचा था कि यह अच्छा होगा अगर मैं बाद में बैटिंग करते हुए चीजों को संभालूं और त्रिपाठी जवाबी हमले करे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह तो नीलामी के वक्त ही तय हो गया था और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है.’ इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘हालांकि, मैं हर बार जल्दी ही बल्लेबाजी करने आ रहा हूं.’