ENG vs IND: पक्का हम लॉर्ड्स टेस्ट जीत रहे हैं, सुंदर के जवाब ने किया लाजवाब

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को पूरा यकीन है कि भारत लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल कर लेगा. भारत को मैच के आखिरी दिन 135 रन और बनाने हैं और उसके हाथ में छह विकेट हैं. सुंदर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे. पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर 387 रन पर बराबर रहा था. इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रन बनाए. भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 58 रन बनाए थे.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 14, 2025 12:03 PM IST

लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के लिए भारत को पांचवें दिन 135 रन और बनाने हैं. और उसके छह विकेट बाकी हैं. मैच रोमांचक स्थिति में है और दोनों ही टीमों को यहां से एक उम्मीद दिखाई दे रही होगी. लेकिन भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को लगता है कि टीम इंडिया के पास ड्रेसिंग रूम में मजबूत बल्लेबाज हैं जिस वजह से वह लॉर्ड्स की पिच पर पांचवें दिन 193 रन के लक्ष्य को हासिल कर लेगी.

भारत के लिए मैच के चौथे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी से कमाल किया. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में चार विकेट लिए. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी मेंे 192 रन पर ऑल आउट हो गई.

Powered By 

वहीं चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने चार विकेट पर 58 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर के अलावा नाइट वॉचमैन आकाश दीप आउट होकर पविलियन लौट चुके हैं.

दिन का खेल समाप्त होने के बाद सुंदर ने कहा, ‘हम चाहते थे कि कई चीजें हमारे हिसाब से हों, लेकिन हां, चौथे दिन जो भी हुआ, हम उसे स्वीकार करेंगे. हम कल सकारात्मक होकर उतरेंगे. हमारे ड्रेसिंग रूम में कई मजबूत बल्लेबाज हैं. यह हर तरह से बहुत रोमांचक हैं. आप जानते हैं कि लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतना कितनी शानदार बात है. तो मुझे लगता है कि हमारी स्थिति बहुत मजबूत है.’

भारतीय टीम प्रबंधन ने सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह दी है. इसके पीछे उनकी बल्लेबाजी की क्षमता भी है. सुंदर ने पहली पारी में बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अपनी फिरकी से जादू दिखाया.

सुंदर ने कहा, ‘बेशक, यह मेरे लिए गेंद से सर्वश्रेष्ठ दिनों में था. खास तौर पर भारत के बाहर. लेकिन हां, इस टेस्ट मैच में आने से पहले हमारे पास काफी मजबूत टेस्ट प्लान था. और हम पहली और दूसरी, दोनों पारियों में इसे अमल में लाना चाहते थे.’

उन्होंने कहा, ‘मैच के अलग-अलग पड़ाव पर मेरे लिए अलग भूमिकाएं तय की गईं. मैं कहना चाहूंगा कि यहां टेस्ट क्रिकेट अधिक रोमांचक हो जाता है क्योंकि आपको मानसिक दौर पर पहले दिन के मुकाबले पांचवें दिन थोड़ा अलग तरह का क्रिकेटर होना पड़ता है.’

भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘लॉर्ड्स पर जीत हमारे लिए बहुत-बहुत खास होगी. यह कमाल का होगा. मैं जानता हूं कि यह आप लोगों के लिए भी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘पांचवां दिन बहुत रोमांचक होगा. मुझे लगता है कि आज (चौथे दिन) के आखिरी 15-20 मिनट भी बहुत रोमांचक थे. मुझे लगता है कि दोनों ही ड्रेसिंग रूम में आक्रामकता हमेशा से है. मैच के तीसरे दिन एक घटना हुई जिसमें यह आक्रामकता निकल कर आई और आज भी यह थोड़ी बहुत दिखी.’