×

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स कसूरवार नहीं, टी-20 लीग को तरजीह देने वाले प्लेयर्स के समर्थन में ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, 40-50 साल पहले आपकी प्रेरणा देश के लिये खेलना होती होगी लेकिन आजकल खेल का मकसद आजीविका कमाना भी है, हमें इसे भी सुनिश्चित करना होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 16, 2024, 05:23 PM (IST)
Edited: Jan 16, 2024, 05:25 PM (IST)

एडीलेड. महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि आईपीएल समेत दुनिया भर में खेली जा रही टी20 लीग को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर तरजीह देने के लिये वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों को कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि आजकल खेलने का मतलब आजीविका कमाना भी है. पिछले कुछ अर्से में वेस्टइंडीज क्रिकेट के गिरते ग्राफ का कारण टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट भी रहा है, वेस्टइंडीज के कई सितारे टेस्ट क्रिकेट की बजाय फ्रेंचाइजी लीग खेल रहे हैं.

आज खेल का मकसद आजीविका कमाना: लारा

लारा ने सेन स्पोटर्सडे से कहा, एक 18 या 19 साल का लड़का अगर कहता है कि मैं आईपीएल खेलने जा रहा हूं या वेस्टइंडीज क्रिकेट की मुझे परवाह नहीं है तो यह उसकी गलती नहीं है. उन्होंने कहा, 40-50 साल पहले आपकी प्रेरणा देश के लिये खेलना होती होगी लेकिन आजकल खेल का मकसद आजीविका कमाना भी है, हमें इसे भी सुनिश्चित करना होगा.

दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेला जा रहा है और वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये ऐसी लुभावनी लीगों का मुकाबला कर पाना संभव नहीं है.

ब्रायन लारा, पूर्व क्रिकेटर, वेस्टइंडीज

TRENDING NOW

हमें सच स्वीकार करना होगा: लारा

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम मेंटोर बने लारा ने स्वीकार किया कि दुनिया भर में लुभावी फ्रेंचाइजी लीग का मुकाबला करना वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिये संभव नहीं है. उन्होंने कहा, हमें सच स्वीकार करना होगा. मौजूदा खिलाड़ियों की मानसिकता बदलना भी असंभव है, हमें युवा खिलाड़ियों को बताना होगा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट के क्या मायने हैं और कैसे उसकी रक्षा की जा सकती है.