सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते-करते गंभीर कहा, यहां सुधार करना होगा

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीते के बाद बधाई दी. लेकिन साथ ही यह भी कहा कि टर्न लेती पिचों पर ध्यान देने की जरूरत है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 31, 2024 4:57 PM IST

पल्लेकल: टीम इंडिया की श्रीलंका पर सीरीज जीत के बाद नए कोच गौतम गंभीर बहुत खुश हैं. इसके लिए उन्होंने टीम की तारीफ भी की. लेकिन साथ ही उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने एक चेतावनी भी दी. गंभीर ने कहा कि बल्लेबाजों को टर्न लेती पिचों पर लगातार सुधार करते रहने की जरूरत है.

मंगलवार को मैच बारिश के चलते एक घंटा देरी से शुरू हुआ. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 137 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. भारत ने सुपर ओवर में यह मुकाबला जीता.

Powered By 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ड्रेसिंग रूम में बातचीत का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें गंभीर ने कहा, ‘सीरीज में शानदार जीत के लिए सभी को बधाई. सूर्यकुमार को शानदार बल्लेबाजी और बेजोड़ कप्तानी के लिए बधाई. मैंने मैच शुरू होने से पहले कुछ कहा था और आप लोगों ने उस पर पूरी तरह से अमल किया. जब आप आखिर तक हार नहीं मानते तो उसका परिणाम ऐसा मिलता है.’

उन्होंने कहा, ‘इस तरह के मैच में अनुकूल परिणाम तभी हासिल होता है जब आप प्रत्येक गेंद और प्रत्येक रन के लिए संघर्ष करना जारी रखते हैं. यह मैच उसका शानदार उदाहरण है.’’

गंभीर ने इसके साथ ही टर्न लेती पिचों पर अपने खेल में लगातार सुधार करने की अपील की जिनमें विशेष कर बल्लेबाजों को अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा,‘हमें लगातार बेहतर बनने के लिए प्रयास जारी रखने होंगे. हमें अपने कौशल ने लगातार सुधार करना होगा क्योंकि हमें इस तरह के विकेट पर और बेहतर बनने की जरूरत है. हमें सबसे पहले परिस्थितियों का जल्द से जल्द आकलन करके उसके अनुसार खेलना होगा.’

गंभीर ने उन खिलाड़ियों से अपनी फिटनेस पर काम करते रहने का आग्रह किया जो शुक्रवार से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं.

उन्होंने कहा,‘‘कुछ खिलाड़ी वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं वह यह सुनिश्चित करें कि जब वह बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के लिए वापसी करें तो पूरी तरह से फिट रहे. अपने कौशल और फिटनेस को बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है.’

हार्दिक पंड्या ने शुभमन गिल और रियान पराग की 54 रन की साझेदारी करने के लिए प्रशंसा की जिससे भारत चुनौती पूर्ण स्कोर बनाने में सफल रहा.

उन्होंने कहा,‘‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हमारे सामने कड़ी चुनौती पेश की गई. परिस्थितियां काफी मुश्किल थी लेकिन शुरू में विकेट गंवाने के बाद शुभमन और पराग ने जिस तरह से बल्लेबाजी की और अच्छी साझेदारी निभाई वह शानदार था.’

PTI