श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया की उम्मीदें कायम, धमाकेदार खेल के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर
भारत ने श्रीलंका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. मैच में जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने माना कि उनकी टीम ने हर आयाम में अच्छा प्रदर्शन किया.
दुबई: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में बुधवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ 82 रन की जीत का श्रेय पूरी टीम को देते हुए कहा कि उन्होंने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया.
भारत के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की आशा शोभना (19 रन पर तीन विकेट) और अरुंधति रेड्डी (19 रन पर तीन विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने 19.5 ओवर में 90 रन पर ढेर हो गई. रेणुका सिंह ने भी 16 रन देकर दो विकेट चटकाए.
भारत ने इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत की 27 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से नाबाद 52 रन की तेजतर्रार पारी के अलावा स्मृति मंधाना (50) और शेफाली वर्मा (43) के बीच पहले विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी से तीन विकेट पर 172 रन बनाए जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है.
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप अच्छा क्रिकेट खेलते हैं तो आप हमेशा अच्छा महसूस करते हैं. आज हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें खुशी है कि हमने सभी कैच पकड़े जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’
उन्होंने कहा, ‘हमने मैच से पहले चर्चा की थी कि अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं तो हम क्या लक्ष्य निर्धारित करना चाहते हैं और अगर हम क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं तो क्या स्कोर होना चाहिए लेकिन यह विकेट मुश्किल था. आज बहुत सी चीजें योजना के अनुसार हुईं. हम 160 रन के बारे में सोच रहे थे और हमने 170 रन बनाए.’
हरमनप्रीत ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए शेफाली और स्मृति की सराहना की.
हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हम बस लय बरकरार रखना चाहते थे. शेफाली और स्मृति ने हमें अच्छी शुरुआत दी. इसका श्रेय उन्हें जाता है. वे क्रीज पर मौजूद थीं, उन्होंने समझदारी से काम लिया और विकेट नहीं गंवाया. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘जेमी (जेमिमा रोड्रिग्स) और मैं, हम बस सात-आठ रन प्रति ओवर रन बनाना चाहते थे. यह उन दिनों में से एक था जब मैं लय में थी, जब भी गेंद मेरे क्षेत्र में होती तो मैं तेज प्रहार कर रही थी. मैं केवल सकारात्मक चीजों के बारे में सोच रही थी. ’’
भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था.
उन्होंने कहा, ‘‘यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था, आपको स्ट्राइक रोटेट करते रहना था. ऐसा नहीं है कि आप बल्ले को हमेशा घुमाते रह सकते हैं. ’’
श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने कहा कि वे खेल के हर विभाग में पिछड़ गए.
उन्होंने कहा, ‘हमें गेंदबाजी में भी संघर्ष करना पड़ा. हमने कैच छोड़े. हमने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की. मेरे और विश्मी सहित बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हमें फिर से सोचना होगा कि हमें क्या करना है और वापसी करनी है.’
चामरी ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में पहला मैच महत्वपूर्ण होता है. यह कम स्कोर वाला था और एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें लक्ष्य का पीछा करना था (लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए). उसके बाद ड्रेसिंग रूम थोड़ा उदास हो गया. मैं उन्हें संभालने की कोशिश करती हूं. पिछले दो मैचों में गेंदबाजी इकाई से खुश हूं. हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा.’