×

RR vs KKR: हार पर हार, लगातार दो मैच गंवाने के बाद क्या बोले राजस्थान के कप्तान रियान पराग

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम को सीजन के अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी. और इसके बाद बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे 8 विकेट...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Mar 27, 2025, 09:00 AM (IST)
Edited: Mar 27, 2025, 09:01 AM (IST)

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम को सीजन के अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने मात दी. और इसके बाद बुधवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे 8 विकेट से हराया. साल 2019 के बाद पहला मौका है जब राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच नहीं जीत पाई है. टीम की एक समस्या यह भी है कि नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल हैं. और वह सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे हैं. और ऐसे में रियान पराग को पहले तीन मैचों के लिए कप्तानी सौंपी गई है. लेकिन वह ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं. और पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान कुछ फैसले ऐसे लिए जिससे सवाल गहरे हो गए हैं.

हार के बाद क्या बोले रियान पराग

राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने माना कि बल्लेबाज इस मैच में कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. पराग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस पिच पर 170 का स्कोर अच्छा रहता और हम 20 रन पीछ रह गए. हमारा प्लान था कि क्विंटन डि कॉक को जल्दी आउट कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. तो हमने बीच के ओवरों में रनगति रोकने पर जोर दिया.’

पराग ने अपने बल्लेबाजी क्रम पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘पिछले साल टीम चाहती थी कि मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी करूं और मैंने ऐसा किया. इस बार वह मुझे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करवाना चाहते हैं. तो इसे लेकर मुझे प्रफेशनल होना होगा. और मैं इस पर काम कर रहा हूं.

TRENDING NOW

हमारी टीम है युवा

पराग ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल हमारी टीम काफी युवा है. मैच में सभी को साथ लेकर चलना जरूरी है. हम छोटे-छोटे हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब जरूरत है कि हम सब मिलकर अच्छा प्रदर्शन करें तो नतीजा भी हमारे पक्ष में आने लगेगा. हमने अपनी गलतियों से सीखा है और कोशिश करेंगे कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में उन गलतियों को न दोहराएं और स्पष्ट मानसिकता के साथ उतरें.’