World Cup 2019: वेस्‍टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, आंद्रे रसेल को मिली जगह

विश्‍व कप अगले महीने के अंत से इंग्‍लैंड में खेला जाना है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 25, 2019 12:25 AM IST

वेस्‍टइंडीज ने विश्‍व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल में कोलकाता की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने 15 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड में जगह दी है। विश्‍व कप 30 मई से इंग्‍लैंड में खेला जाना है।

रसेल ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल जुलाई में बांग्‍लादेश के खिलाफ खेला था। इसी साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के वेस्‍टइंडीज दौरे के दौरान भी रसेल को आखिरी दो वनडे में टीम में जगह दी गई थी। हालांकि चोट के चलते वो इन दोनों मैचों में नहीं खेल पाए थे।

Powered By 

पढ़ें:- ICC World Cup 2019: इंग्‍लैंड जाने वाले भारतीय स्‍क्‍वाड के बारे में जानें

मौजूदा आईपीएल सीजन में रसेल अपने दम को कोलकाता की टीम को जीत दिला रहे हैं। इस सीजन में उन्‍होंने अबतक खेले 10 मैचों में 63.33 की औसत से 392 रन बनाए हैं। वर्ल्‍ड कप टीम की कप्‍तानी जेसन होल्‍डर करेंगे। तेजी गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल और शैनन गेब्रियल को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज केमार रोच और ओशाने थॉमस भी टीम का हिस्‍सा हैं।

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने निकोलस पूरन का बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है। शाई होप टीम में बैकअप विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। फेबियन एलेन और एश्‍ले नर्स को स्पिन गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी दी गई है। हालांकि देवेंद्र बिशू टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। आईपीएल के डेब्‍यू मैच में छह विकेट निकाल सुर्खियां बटोरने वाले अल्‍जारी जोसेफ भी टीम में जगह बनाने से चूक गए। तेज गेंदबाज कीमो पॉल को भी टीम में जगह नहीं मिल पाए।

पढ़ें:- विश्व कप में चौथे नंबर के बल्‍लेबाज को लेकर कप्‍तान-कोच लेंगे फैसला: शिखर धवन

टीम की बल्‍लेबाजी की बात की जाए तो इंग्‍लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज में 106 की औसत से रन बनाने वाले क्रिस गेल सलामी बल्‍लेबाज की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा शिमरोन हेटमेयर, शाई होप भी टीम का हिस्‍सा हैं। ऑलराउंडर डैरेन ब्रावो के अलावा बल्‍लेबाज इविन लुईस को भी टीम में जगह दी गई है।

वेस्‍टइंडीज की 15 सदस्‍यीय टीम

जेसन होल्डर (कप्‍तान), क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, शैनन गेब्रियल, केमर रोच, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), एशले नर्स, फेबियन एलन, शिमरोन हेटमेयर, शाइ होप, ओशाने थॉमस, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, एविन लुईस।