×

विश्व कप में चौथे नंबर के बल्‍लेबाज को लेकर कप्‍तान-कोच लेंगे फैसला: शिखर धवन

इंग्‍लैंड में 30 मई से विश्‍व कप 2019 खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 24, 2019 11:00 PM IST

विश्‍व कप को शुरू होने में अब बस महीने भर का ही वक्‍त बचा है। क्रिकेट के महाकुंभ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, लेकिन अब भी नंबर चार पर बल्‍लेबाजी को लेकर पूरी तरह से स्थिति साफ नहीं हो पाए है। टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन ने बुधवार को कहा कि विश्व कप टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर कोई बहस नहीं है। इस मुद्दे पर कप्तान और कोच फैसला करेंगे।

पढ़ें:- ICC World Cup 2019: इंग्‍लैंड जाने वाले भारतीय स्‍क्‍वाड के बारे में जानें

टीम इंडिया में चौथे नंबर को लेकर काफी काफी अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने टीम की घोषणा करते हुए कहा कि विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। टीम के पास हालांकि अन्य विकल्प भी हैं। धवन ने कहा, ‘‘अब कोई बहस की बात नहीं है। अब विजय शंकर है। केएल राहुल भी है। इस क्रम पर खेलने के लिए वे हैं। कप्तान और कोच जो सोचेंगे हम उसके अनुसार चलेंगे।’’

पढ़ें:- IPL के फॉर्म से कुलदीप के विश्व कप प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा: हरभजन सिंह

TRENDING NOW

धवन 30 मई से ब्रिटेन में शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड में 2013 और 2017 में हुई चैंपियन्स ट्रॉफी की टीम के सदस्य रहे धवन ने कहा कि टीम के अधिकांश सदस्य इंग्लैंड में खेले हैं और यह टीम के लिए फायदे की स्थिति होगी।