85 साल की उम्र में वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज ने लिया संन्‍यास

सेसिल राइट ने 60 साल लंबे करियर के दौरान सात हजार विकेट लिए।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 27, 2019 5:05 PM IST

वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज सेसिल राइट 85 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्‍यास लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। साल 1959 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले राइट अपने करियर में सात हजार विकेट ले चुके हैं।

पढ़ें:- ICC Test Championship, Points Table: छह मैचों के बाद टीम इंडिया नंबर-1

Powered By 

60 साल लंबे अपने करियर के दौरान वो वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स, गैरी सोबर्स और फ्रैंक वॉरेल के साथ भी खेल चुके हैं। सेसिल राइट ने भले ही रिचर्ड्स और सोबर की तर्ज पर नाम नहीं कमाया हो, लेकिन जब भी सबसे लंबे क्रिकेटिंग करियर की बात होगी तो उनका नाम सबसे पहले लिया जाएगा।

सेसिल राइट बारबाडोस के खिलाफ मैच के दौरान जमैका की टीम की कप्‍तानी कर चुके हैं। साल 1959 में वो इंग्‍लैंड गए और एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में करियर की शुरुआत की। राइट ने क्रॉमटन की तरफ से सेंट्रल लंकाशायर लीग में हिस्‍सा लिया।

पढ़ें:-बुमराह ने टॉप 10 में बनाई जगह, स्‍टोक्‍स बने नंबर-2 ऑलराउंडर

बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी था जब सेसिल राइट ने महज पांच सीजन के दौरन 538 विकेट निकाले थे।