×

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अंपायरों से खफा हुए कैरेबियाई कप्तान, जमकर की आलोचना

ऑस्ट्रेलिया से पहले मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोस्टन चेज मैच में शामिल अंपायरों से काफी गुस्सा नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 28, 2025, 05:02 PM (IST)
Edited: Jun 28, 2025, 05:02 PM (IST)

Roston Chase Blame Umpires: वेस्टइंडीज के नए टेस्ट कप्तान रोस्टन चेज पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 159 रन से मिली हार के दौरान अंपायरिंग स्टैंडर्ड्स से निराश हैं. उनका मानना ​​है कि संदिग्ध फैसलों ने मैच के नतीजे को प्रभावित किया है.

चेज से पहले हेड कोच डेरेन सैमी इन फैसलों पर आपत्ति जता चुके थे. वह डीआरएस के कुछ विवादास्पद फैसलों के चलते मैच रेफरी से बातचीत करने पहुंचे थे.

अंपायर के फैसलों पर रोसटन चेज ने उठाए सवाल

मुकाबले के बाद चेज ने कहा, “यह मैच मेरे और टीम के लिए निराशाजनक रहा, क्योंकि हमने ऑस्ट्रेलिया को अपेक्षाकृत कम स्कोर पर आउट कर दिया था. हम इससे बहुत खुश थे. लेकिन फिर मैच में बहुत सारे संदिग्ध फैसले हुए और उनमें से कोई भी हमारे पक्ष में नहीं गया. एक खिलाड़ी के रूप में, आप मैदान पर होते हैं. आप अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. आप लड़ते हैं और फिर कुछ भी आपके पक्ष में नहीं होता. यह दिल तोड़ने वाला हो सकता है.”

चेज ने कुछ महत्वपूर्ण मौकों की ओर इशारा किया, जिसमें उनके खुद के अलावा शाई होप को विवादास्पद तरीके से आउट होना शामिल था. इस दौरान मेजबान टीम को डीआरएस और टीवी अंपायर की वजह से कुछ कठोर फैसले झेलने पड़े.

अंपायरों पर कार्रवाई की उठाई मांग

वेस्टइंडीज टीम के कप्तान ने कहा, “मैं और शाई होप अच्छा खेल रहे थे और फिर हमारे खिलाफ कुछ संदिग्ध फैसले हुए. इससे हम ऑस्ट्रेलिया के बनाए गए कुल स्कोर पर बड़ी बढ़त बनाने से नाकाम रह गए. जाहिर है कि कोई भी उन फैसलों को लेकर बुरा महसूस करेगा, या दुखी होगा. आप जीतने के लिए खेल रहे हैं. अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और ऐसा लगता है कि हर कोई आपके खिलाफ है.”

उन्होंने अंपायर्स की ओर से अधिक जवाबदेही की मांग की है. उन्होंने सुझाव दिया कि अधिकारियों को स्पष्ट गलतियों के लिए दंड का सामना करना चाहिए.

चेज ने आगे कहा, “यह निराशाजनक है, क्योंकि खिलाड़ी के रूप में, जब हम बड़ी गड़बड़ करते हैं, तो हमें कठोर दंड दिया जाता है. लेकिन मैच अधिकारियों के साथ ऐसा कभी नहीं होता. वह बस गलत फैसले लेते हैं, या संदिग्ध निर्णय लेते हैं और जीवन चलता रहता है. एक गलत फैसला किसी खिलाड़ी के करियर को बना या बिगाड़ सकता है.”

TRENDING NOW

बारबाडोस में खेले गए इस टेस्ट की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 180 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 190 रन जोड़कर 10 रन की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद अगली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 310 रन बनाकर मेजबान टीम को जीत के लिए 301 रन का टारगेट दिया, लेकिन वेस्टइंडीज दूसरी पारी में महज 141 रन पर सिमट गई. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली.