×

'भारत के खिलाफ...', अपने रिटायरमेंट से पहले आंद्रे रसेल ने करियर के 2 खास पल से उठाया पर्दा

आंद्रे रसेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में उतरेंगे. इस मैच से पहले रसेल ने करियर के खास पल को लेकर बड़ी बत कही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jul 19, 2025, 07:59 PM (IST)
Edited: Jul 19, 2025, 07:59 PM (IST)

Andre Russell on Biggest Moments of Career: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के आक्रामक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अपनी पारी को और वेस्टइंडीज के लिए दो टी-20 विश्व कप ट्रॉफी (2012 और 2016) जीतने को अपने करियर के सबसे यादगार पलों के रूप में चुना है.

रसेल 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे. वह अपने आखिरी दो अंतरराष्ट्रीय मैच 20 और 22 जुलाई को खेलेंगे. जब मेजबान टीम सबीना पार्क में अपने घरेलू मैदान पर पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

भारत के खिलाफ पल बहुत खास

आंद्रे रसेल ने 2016 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अपनी और लेंडल सिमंस की मैच जिताऊ पारियों को याद करते हुए इसे अपने करियर का सबसे खास पल बताया. वेस्टइंडीज ने 190 से अधिक रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया. रसेल ने शुरुआती बल्लेबाजों की बैटिंग की भी सराहना कि जिसने उनकी और सिमंस की आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मंच तैयार किया.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पहले से ही थोड़ा दबाव था, लेकिन विकेट बहुत अच्छा था. चेंजिंग रूम में हमारा आत्मविश्वास और आने वाले बल्लेबाजों ने मुझे आत्मविश्वास और मैदान पर जाकर अपनी भूमिका निभाने की आजादी दी. जाहिर है दो विश्व कप जीतना एक अलग ही एहसास है.

आंद्रे रसेल ने क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक वीडियो में बताया कि 2016 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ जीत और वेस्टइंडीज के लिए दो टी-20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने के पल उनके करियर के सबसे यादगार हैं. उन्होंने कहा कि इन क्षणों की खुशी इतनी थी कि दो घंटे की नींद के बाद भी वे तरोताजा महसूस करते थे, उत्साहित होकर इंटरनेट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं और सकारात्मक टिप्पणियां देखने के लिए उत्साहित रहते थे.

खतरनाक ऑलराउंडर हैं रसेल

37 वर्षीय रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक 1078 रन बनाए हैं और 61 विकेट लिए हैं. रसेल ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा एहसास है. मैं पहली बार सबीना पार्क में एक बच्चे के रूप में आया था, और फिर घास पर चलकर, वहां के माहौल को महसूस किया, स्टैंड्स वगैरह को देखा, और अब पिछले कुछ सालों में मैंने क्रिकेट से बहुत कुछ हासिल किया है.

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे जो भी मौका मिला, मैंने उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी स्टेज पर ऑस्ट्रेलिया जैसी अच्छी टीम के खिलाफ एकदम सही मैदान और एकदम सही सीरीज है. सिर्फ पोस्ट देखकर और इंटरनेट पर चल रही चीजों को देखकर, सच कहूं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया था. लेकिन फैसले पहले ही हो चुके हैं और मुझे लगता है कि मैंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि मैं सचमुच कह सकता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए मेरा यही सही समय है जहां मैं अलविदा कह रहा हूं.”