बारबाडोस टेस्ट: कप्तान जेसन होल्डर के दोहरे शतक से विंडीज मजबूत
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 628 रनों का लक्ष्य रखा।
पहली पारी में 212 रन की बढ़त हासिल करने के बाद होल्डर ने इंग्लैंड को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया था। होल्डर ने इसके बाद नाबाद 202 रन की पारी खेली और डावरिच (नाबाद 116) के साथ सातवें विकेट के लिए 295 रन की अटूट साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी छह विकेट पर 415 रन बनाकर घोषित की।
ये भी पढ़ें: माउंट माउंगानुई वनडे: शिखर-रोहित की शतकीय साझेदारी, भारत 150 के पार
वेस्टइंडीज ने इस तरह इंग्लैंड को 628 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में बिना विकेट खोए 56 रन बनाए। रोरी बर्न्स 39 जबकि कीटोन जेनिंग्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शुक्रवार को 90 ओवर की गेंदबाजी के बावजूद एक भी विकेट नहीं गिरा। होल्डर और डावरिच को इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई। होल्डर ने लंच के बाद लेग स्पिनर आदिल राशिद पर छक्के के साथ अपना तीसरा और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा शतक पूरा किया। दूसरे छोर पर डाउरिच ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी की जबकि होल्डर ने आक्रामक रवैया अपनाया।
ये भी पढ़ें: बारबाडोस टेस्ट: कीमार रोच ने कहा, 400 का स्कोर इंग्लैंड के लिए मुश्किल होगा
डाउरिच ने आफ स्पिनर मोईन अली पर चौके के साथ शतक पूरा किया। होल्डर ने इसके बाद कामचलाऊ गेंदबाज जेनिंग्स पर अपनी पारी का 23वां चौका जड़कर दोहरा शतक पूरा किया और फिर पारी घोषित कर दी। होल्डर ने 229 गेंद की पारी में आठ छक्के भी मारे।
डाउरिच ने 224 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का जड़ा। मोईन ने 78 रन देकर तीन जबकि बेन स्टोक्स ने 81 रन देकर दो विकेट चटकाए।
(एएफपी)
विंडीज कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद दोहरे शतक और शेन डावरिच की शतकीय पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।