×

दूसरे टी20 में 137 रनों से हारा विंडीज, इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया

सैंट किट्स में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड के दिए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम 45 रन पर ऑलआउट हुई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 09, 2019, 08:57 AM (IST)
Edited: Mar 09, 2019, 08:57 AM (IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 137 रनों से शानदार जीत हासिल कर इंग्लैंड टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। सैंट किट्स में खेले गए मैच में क्रिस जॉर्डन के शानदार चार विकेट हॉल की बदौलत 183 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम केवल 45 रन बनाकर ढेर हुई। जॉर्डन ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए।

विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। इंग्लैंड टीम की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मेहमान टीम ने चार ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स (8) और जॉनी बेयरस्टो (12) के विकेट खो दिए।

ये भी पढ़ें: हार के बाद कोहली बोले- अहम मौके पर आउट होना निराशाजनक

27 के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद जो रूट ने पारी को संभालने की कोशिश की। वहीं दूसरे छोर पर कप्तान इयोन मोर्गन (1) और जो डेन्ली (2) भी सस्ते में पवेलियन लौटे। 32 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद रूट को सैम बिलिंग्स का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 82 रनों की शानदार साझेदारी बनी। अर्धशतक पूरा करने के बाद 16वें ओवर में रूट रन आउट हो गए। रूट ने 40 गेंदो पर 7 चौकों की मदद से 55 रन बनाए।

जो रूट के आउट होने के बाद बिलिंग्स ने एकतरफा पारी खेली। पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए बिलिंग्स ने 47 गेंदो पर 87 रन जड़े और इंग्लैंड को 182/6 के स्कोर तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड जाने से पहले खिलाड़ियों को फॉर्म में लौटना होगा: विराट कोहली

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम का कोई बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल केवल 5 रन बनाकर तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड विली का शिकार बने। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर शाई होप भी 7 के स्कोर पर विली के ओवर में कैच आउट हुए। एक ही ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खोने के बाद विंडीज टीम उबर नहीं पाई।

TRENDING NOW

एक-एक कर सारे बल्लेबाज पवेलियन लौटे और पूरी टीम 11.5 ओर में 45 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन के चार विकेट हॉल के अलावा डेविड विली, लियाम प्लंकेट और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट लिए।