This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2020: सुरेश रैना ने तोड़ी चुप्पी, बोले-जवाब जानने का हूं हकदार
रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था
Written by India.com Staff
Published: Sep 01, 2020, 01:29 PM (IST)
Edited: Sep 01, 2020, 01:29 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) पिछले सप्ताह निजी कारणों की वजह से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से वापस स्वदेश लौट आए. रैना यूएई में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से 19 सितंबर से आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन में खेलने के लिए गए थे.
इस 33 वर्षीय पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने पंजाब में अपनी बुआ के परिवार पर हुए हमले की जांच की मांग करते हुए मंगलवार को खुलासा किया कि उनके फूफा के बाद अब उनकी बुआ के लड़के की भी मौत हो गई है.
नहीं बताया यूएई से वापस लौटने का कारण
रैना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर दिए गए अपने बयान में हालांकि यह नहीं बताया कि उनका आईपीएल से वापस लौटने का कारण यह हमला था. पठानकोट में उनकी बुआ के परिवार पर हमला लूट का मामला माना जा रहा है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयावह है. मेरे फूफा की हत्या कर दी गई, मेरी बुआ और दोनों भाइयों (बुआ के लड़कों) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. दुर्भाग्य से मेरा भाई भी कई दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद चल बसा. मेरी बुआ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है. ’
रैना के परिजनों पर पंजाब के पठानकोट जिले के थरियाल गांव में 19 और 20 सितंबर की रात को हमला किया गया था.
‘आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था’
रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह को टैग करते हुए लिखा, ‘आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था. मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं. हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया. इन अपराधियों को और अपराध करने के लिये बख्शा नहीं जाना चाहिए. ’
Till date we don’t know what exactly had happened that night & who did this. I request @PunjabPoliceInd to look into this matter. We at least deserve to know who did this heinous act to them. Those criminals should not be spared to commit more crimes. @capt_amarinder @CMOPb
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 1, 2020
TRENDING NOW
रैना ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.