क्या हुआ था जब पिछली बार फाइनल में भिडे़ थे अय्यर और पाटीदार

इंडियंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब और रजत पाटीदार की अगुआई वाली बेंगलुरु की टीम पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की अगुआई कर रहे…

By Bharat Malhotra Last Updated on - June 3, 2025 7:37 AM IST

इंडियंस प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का आमना-सामना होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब और रजत पाटीदार की अगुआई वाली बेंगलुरु की टीम पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की अगुआई कर रहे हैं.

हाल ही में ये दोनों खिलाड़ी कप्तान के रूप में अपनी-अपनी टीमों की अगुआई करते हुए आमने-सामने आ चुके हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में मुंबई और मध्य प्रदेश का मुकाबला हुआ था. अय्यर मुंबई की कप्तानी कर रहे थे और पाटीदार मध्य प्रदेश की.

Powered By 

इस मैच में आखिर कौन विजेता साबित हुआ. तो, आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई ने बाजी मारी थी. और पांच विकेट से आसानी से मुकाबला जीता था.

उस मैच में पहले बैटिंग करते हुए मध्य प्रदेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए थे. यह यह मजबूत स्कोर था. पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली थी. उन्होंने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ 61 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए थे. इससे पहले मध्य प्रदेश का टॉप ऑर्डर और लोअर ऑर्डर शुरुआत को बदल नहीं पाया था. और पाटीदार ने अपनी टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. इसके अलावा शुभ्रांशु सेनापति के 23 ने बनाए थे.

मुंबई ने यह स्कोर आसानी से 17.5 ओवर में हासिल कर लिया था. टीम ने पांच विकेट पर 180 का स्कोर बनाया था. सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद पर 48 रन की पारी खेली थी. सुर्यांश शेगड़े ने सिर्फ 15 गेंद पर 36 रन बनाए थे. अजिंक्य रहाणे ने 37 रन बनाए थे.

एक बार फिर अब दोनों कप्तान आईपीएल फाइनल में भी भिडे़ंगे. अब देखना होगा कि अय्यर का जलवा रहेगा या पाटीदार बनेंगे बाजीगर.