IPL और T20 World Cup में वापसी को लेकर क्या बोले ऋषभ पंत

ऋषभ पंत के बारे में खबर आई कि वह आईपीएल में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह वह आईपीएल मैच के पहले दिन देखेंगे.

By Bharat Malhotra Last Updated on - March 13, 2024 11:39 AM IST

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर 2022 को हुई भयंकर कार दुर्घटना से उबर चुके हैं. वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह खुशखबरी दी कि पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अब फिट हो चुके हैं. और इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में वह इस भूमिका को निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

पंत ने खुद इस बात की पुष्टि की. उन्होंने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत की. इसमें उन्होंने आईपीएल और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में अपनी वापसी को लेकर तमाम सवालों के जवाब दिए.

Powered By 

पंत ने कहा कि जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 23 मार्च को अपना पहला आईपीएल मैच खेलेगी तब तक इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद नहीं जानता कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दी जाए. मैं नहीं जानता कि यह किस तरह की फीलिंग होगी. मैं इसे इन्जॉय करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं बहुत ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहता हूं. मैं बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहता हूं लेकिन मैं सभी तरह की संभावनाओं- सकारात्मक और नकारात्मक- के बारे में सोचता हूं.’

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा था कि अगर पंत आईपीएल में विकेटकीपिंग करते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं. इसके अगले ही दिन पंत के बारे में बोर्ड की ओर से जानकारी आ गई थी.

पंत 14 महीने तक क्रिकेट से दूर हैं. रुड़की के पास हुई सड़क दुर्घटना में पंत बुरी तरह घायल हुए थे. पंत ने कहा, ‘मैं इसे फिल्टर करना चाहता हूं और सिर्फ सकारात्मक माइंडसेट बनाकर रखना चाहता हूं. मैं अपने फैंस से बहुत प्यार करता हूं और इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि उन्होंने मेरे लिए बहुत चिंता व्यक्त की है. मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैं सबके लिए परिवार की तरह था. जब मैं यात्रा करता था, तो एयरपोर्ट पर लोग मिलते थे. मुझे बहुत सहज किया जाता था. एयरपोर्ट पर काम करने वाली सभी ‘दीदी’ वे पूछती थीं, ‘बेटा, आप ठीक हो ना.’ जिस तरह का प्यार मुझे मिलता था उसका मैं इजहार नहीं कर सकता.’