×

ये बात किसी को हजम नहीं हो रही... नवजोत सिंह सिद्धू का मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर बड़ा बयान

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने हार की हैट्रिक लगा ली है. मुंबई को गुजरात टाइटंस. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 02, 2024, 04:17 PM (IST)
Edited: Apr 02, 2024, 04:17 PM (IST)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर फैंस की नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के बाद फैंस हार्दिक पांड्या की लगातार हूटिंग कर रहे हैं. वानखेड़े में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कई बार हार्दिक पांड्या की हूटिंग की गई. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है.

स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंटरी के दौरान हार्दिक पांड्या ने कहा, ये बात किसी को हजम नहीं हो रही कि भारत का हीरो, भारत का कप्तान, हमारी फ्रेंचाइजी का कप्तान नहीं है. उसने क्या गलत किया है ? उन्होंने आगे कहा, ? सफलता जैसी सफल कोई चीज़ नहीं है.. अगर उन्होंने अपने मैच जीत लिए होते तो कोई शोर नहीं मचाता. सिद्धू ने कहा, अगर बीसीसीआई अक्टूबर में रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप का कप्तान बनाने का फैसला ले लेती तो शायद फ्रेंचाइजी टीम हार्दिक पांड्या को इस सीजन कप्तान बनाने का फैसला नहीं लेती.

मुंबई इंडियंस ने लगाई हार की हैट्रिक

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने हार की हैट्रिक लगा ली है. मुंबई को गुजरात टाइटंस. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है, जिसकी वजह से हार्दिक को लेकर फैंस का गुस्सा और बढ़ता जा रहा है. मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला सात अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.