Virat Kohli House in LONDON: लंदन में कहां रहते हैं विराट कोहली, बातों-बातों में हो गया खुलासा

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में शिफ्ट हो चुके हैं. यह बात तो अब सभी को पता है. कोहली को भारत से ज्यादा लंदन की सड़कों पर स्पॉट किया जाता है. विराट के बेटे अकाय का जन्म भी उसी देश में हुआ है. हालांकि यह बात ज्यादा लोगों…

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 8, 2025 11:50 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में शिफ्ट हो चुके हैं. यह बात तो अब सभी को पता है. कोहली को भारत से ज्यादा लंदन की सड़कों पर स्पॉट किया जाता है. विराट के बेटे अकाय का जन्म भी उसी देश में हुआ है. हालांकि यह बात ज्यादा लोगों को नहीं पता थी कि आखिर लंदन में कहां रहते हैं. यानी लंदन में उनका एड्रेस क्या है. उनका आधिकारिक पता कभी सामने नहीं आया. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट ने कोहली के एड्रेस के बारे में कुछ खुलासा कर दिया है.

कुछ वक्त पहले अंग्रेजी अखबार द टेलिग्राफ ने दावा किया था कि कोहली नॉटिंग हिल में रह रहे हैं. हालांकि स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान ट्रॉट ने कोहली के निवास के बारे में खुलासा कर दिया. उन्होंने कहा कि कोहली सेंट जोंस वुड के रिहायशी इलाके में रह रहे हैं. यह इलाका उत्तर-पश्चिम लंदन में है. और अपने खूबसूरत घरों के लिए जाना जाता है.

Powered By 

वुड ने कहा, ‘क्या वह सेंट जोंस वुड या आसपास नहीं रहते? क्या उन्हें वापस आने के लिए मनाया नहीं जा सकता?’ इससे पहले विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी तारीफ की थी. कोहली ने कहा था कि गिल इस सबके हकदार थे.

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में सेंचुरी लगाई हैं. उन्होंने एजबेस्टन में पहली पारी में दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरी पारी में भी 150 प्लस का स्कोर बनाया.

एजबेस्टन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में कप्तान ने 162 गेंद पर 161 रन की पारी खेली थी. वहीं पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे. सुनील गावस्कर के बाद वह भारत के दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाया

विराट कोहली ने लिखा था, ‘बहुत अच्छा खेले स्टार बॉय. तुमने इतिहास नए ढंग से लिखा. यहां से आगे बढ़ना है और ऊपर जाना है. तुम इस सबके हकदार थे.’

गिल ने पूरे टेस्ट में 430 रन बनाए. वह एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब सिर्फ इंग्लैंड के ग्राहम गूच से पीछे रह गए. गूच ने 1990 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 456 रन बनाए थे. पहली पारी में 333 और दूसरी पारी में उन्होंने 123 रन बनाए थे.