×

भारत-पाक मैच पर बोले गांगुली, 'इसमें फ्रेंडशिप कहां..,', अख्तर ने कहा, 'दादा तुम्हारे बिना...'

India vs Pakistan: सौरभ गांगुली की बात पर शोएब अख्तर ने कॉमेंट किया है. इस वीडियो में अख्तर की तेज रफ्तार गेंदबाजी नजर आ रही है. गांगुली इसमें कह रहे हैं फ्रैंडशिप ट्रॉफी तो बस कहने के लिए ही थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 30, 2025, 12:21 PM (IST)
Edited: Jan 30, 2025, 12:21 PM (IST)

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है फैंस के मन में अजीब तरह की दीवानगी होती है. दोनों ओर के करोड़ों लोग दिल थामकर इन टीमों के बीच का मुकाबला देखते हैं. और 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. 2012-13 से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है. दोनों टीमें अब सिर्फ आईसीसी टूर्नमेंट और एशिया कप में ही भिड़ती हैं.

भारत और पाकिस्तान के इस बहुप्रीतिक्षित मुकाबले से पहले नेटफ्लिक्स ने क्रिकेट डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द ग्रेटेस्ट राइवरली- इंडिया वर्सेज पाकिस्तान’ रिलीज करने को तैयार है. इसका प्रीमियर 7 फरवरी को होगा. इस डॉक्यूमेंट्री के रिलीज होने से पहले इस ओटीटी प्लैटफॉर्म ने इसकी एक झलक दिखाई है.

इस ट्रेलर में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली 1996 में हुए फ्रैंडशिप कप के बारे में बात कर रहे हैं. यह सीरीज भारत और पाकिस्तान के बीच कनाडा में हुई थी.

गांगुली इस वीडियो में कह रहे हैं, ‘यह फ्रेंडशिप टूर तो सिर्फ नाम के लिए था, लेकिन जब शोएब अख्तर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हों तो उसमें दोस्ती कहां है?’

वीडियो के इस खास हिस्से पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कॉमेंट किया है. अख्तर ने एक्स पर लिखा, ‘दादा तुम कमाल हो. भारतीय क्रिकेट तुम्हारे बिना अधूरा है.’

इस सीरीज में भारत और पाकिस्तान के बीच पहले वनडे इंटरनेशनल से लेकर कई कहानियों से पर्दा उठेगा. इसमें वीरेंद्र सहवाग, सौरभ गांगुली, सुनील गावस्कर, वकार यूनिस, जावेद मियांदाद, रविचंद्रन अश्विन, इंजमाम-उल-हक और शोएब अख्तर जैसे पूर्व क्रिकेटर अपने अनुभव साझा करेंगे.

TRENDING NOW

चैंपयिंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. भारत अपना पहला मैच 20 तारीख को बांग्लादेश से खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. लेकिन भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी.