×

कौन हैं यश ठाकुर, कितनी है उनकी सैलरी और घरेलू क्रिकेट में किया है क्या कमाल

यश ठाकुर ने आईपीएल 2024 में पारी में पांच विकेट लिए. वह इस सीजन में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस पर लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत के हीरो रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Apr 08, 2024, 09:47 AM (IST)
Edited: Apr 08, 2024, 01:05 PM (IST)

लखनऊ सुपर जायंट्स के पेसर यश ठाकुर ने रविवार को टीम की गुजरात टाइटंस पर पहली जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. 25 साल के ठाकुर आईपीएल 2024 में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने.

इस तेज गेंदबाज के खेल के दम पर लखनऊ ने गुजरात को 33 रन से हराया. यह लखनऊ की गुजरात पर पहली जीत थी. इस मैच में हार के बाद गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर खिसक गया है. उसने पांच में से सिर्फ दो ही मैच जीते हैं.

लखनऊ की टीम मुश्किल में थी क्योंकि एक तो उसने सिर्फ 164 रन का लक्ष्य दिया था. दूसरा उसके प्रीमियम तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के चलते सिर्फ एक ओवर फेंककर मैदान से बाहर चले गए थे. इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने बिना देर किए यश ठाकुर को गेंद सौंपी और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया.

कितनी है यश ठाकुर की सैलरी?

यश ठाकुर ने घरेलू क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर 2022 में हुई नीलामी में खरीदा था. इस खिलाड़ी के लिए लखनऊ ने ₹ 45 लाख खर्च किए थे.

पहले सीजन में प्रभावी खेल दिखाने वाले इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने दूसरे सीजन के लिए भी इसी कीमत पर रीटेन कर लिया. और रविवार को इस तेज गेंदबाज ने इस फैसले को सही साबित किया.

यश ठाकुर ने रविवार को अपना पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में हासिल किया. गिल ने 19 रन बनाए हैं. 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई इस गेंद का गिल के पास कोई जवाब नहीं था. इसके बाद क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई की फिरकी ने कमाल किया.

जब लगने लगा कि गुजरात टाइटंस की टीम मैच में वापसी कर रही है तो राहुल ने यश को दोबारा आक्रमण पर लगाया. उन्होंने विजय शंकर और राशिद खान को तीन गेंदों के अंतराल पर आउट कर दिया. राहुल तेवतिया ने गुजरात के लिए कुछ उम्मीदें जगाईं लेकिन ठाकुर की गेंद पर पूरन ने उन्हें कैच कर 25 गेंद पर 30 रन की इस पारी का अंत कर दिया. नूर अहमद को आउट कर ठाकुर ने अपने पांच विकेट पूरे किए.

TRENDING NOW

कैसा रहा है यश ठाकुर का करियर

कोलकाता में जन्मे यश ठाकुर विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में 67 विकेट लिए हैं. वहीं 37 लिस्ट ए मैचो में उनके नाम 54 विकेट अपने नाम किए हैं. 49 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 74 विकेट झटके हैं.