×

विल जैक्स ने एक ओवर में पलट दिया मैच, निकोलस पूरन और ऋषभ पंत का किया शिकार

विल जैक्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स की खतरनाक हो रही साझेदारी को तोड़कर मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी कराई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 27, 2025, 06:53 PM (IST)
Edited: Apr 27, 2025, 06:53 PM (IST)

Will Jacks takes two wickets in an Over: आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आमने-सामने हुई. सूर्य कुमार यादव और रियान रिकेल्टन के अर्धशतक से मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने एडन मारक्रम का विकेट जल्दी गंवा दिया, मगर इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने आक्रामक बल्लेबाजी की. लखनऊ की टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी, मगर विल जैक्स ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच को पलट दिया.

लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी के सातवें ओवर में गेंदबाजी करने आए विल जैक्स ने एक ओवर में ही निकोलस पूरन और ऋषभ पंत का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत दी.

विल जैक्स ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट

विल जैक्स ने ओवर की पहली बॉल पर निकोलस पूरन को चलता किया. मिडिल स्टंप की लाइन में गुड लेंथ गेंद को पूरन ने खड़े खड़े खेला, मगर लॉन्ग ऑफ पर खड़े सूर्य कुमार यादव ने दोनों हाथों से कैच को लपक लिया, कैच लपकने के दौरान सूर्यकुमार मैदान पर गिर भी पड़े लेकिन उन्होंने गेंद से अपना नियंत्रण नहीं खोया. निकोलस पूरन ने 15 बॉल में 27 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW

वहीं तीसरी बॉल पर विल जैक्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा. पंत ने मिडिल स्टंप की लाइन में फुलर गेंद को रिवर्स स्वीप किया, शॉर्ट थर्ड पर तैनात फील्डर कर्ण शर्मा ने कोई गलती नहीं की. ऋषभ पंत सिर्फ चार रन की पारी खेलकर आउट हुए.