WPL 2024: खिताब जीतने के बाद RCB पर पैसों की बारिश, किसे मिला कितना इनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने वुमंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन अपने नाम किया. वहीं दिल्ली को लगातार दूसरे सीजन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. जीत के बाद किस खिलाड़ी और टीम को कितनी राशि मिली.
Women’s Premier League (WPL) का दूसरा सीजन रविवार 17 मार्च, 2024 को समाप्त हो गया. फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बैंगलोर की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इसी के साथ RCB की महिला टीम ने पुरुष टीम से पहले लीग का खिताब अपने नाम कर लिया.
ऑरेंज और पर्पल कैप खिलाड़ी को कितने पैसे मिले
सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी को औरेंज कैप मिली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की खिलाड़ी एलीस पैरी ने ऑरैंज कैप हासिल की. उन्हें 5 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले. पैरी ने 9 मैचों में 347 रन बनाए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की मैग लैनिंग ने 9 मैचों में 331 रन बनाए. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की ही शेफाली वर्मा 9 मैचों में 309 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहीं. स्मृति मंधाना ने 10 मैचों में 300 रन बनाए.
किस टीम को मिले कितने पैसे
खिताब जीतने के बाद स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 6 करोड़ रुपये मिले. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को तीन करोड़ मिले.
वहीं बैंगलोर की ही श्रेयंका पाटिल को पर्पल कैप मिली. इस स्पिनर ने सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्हें भी ₹ 5 लाख मिले. रविवार को खेले गए फाइनल में उन्होंने 4 विकेट लिए. उन्होंने पूरे टूर्नमेंट में 8 मैचों में 13 विकेट लिए. वहीं बैंगलोर की आशा शोभना ने 10 मैचों में 12 विकेट लिए. तीसरे नंबर पर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ही खिलाड़ी रहीं. सोफी मॉलिनेक्स ने 10 मैचों में 12 विकेट लिए. दिल्ली की मैरिजाने कैप ने 7 मैचों में 11 विकेट लिए.
मैच की बात करें तो दिल्ली की टीम का स्कोर एक समय पर बिना किसी नुकसान के 64 रन था. लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. टीम ने 64 के स्कोर पर ही अपने पहले तीन विकेट खो दिए. बैंगलोर की ओर से सोफी मॉलिनेक्स ने अपने ओवर में पहले तीन विकेट लिए. इसके बाद 113 रन पर पूरी टीम आउट हो गई. पाटील ने चार और शोभना ने दो विकेट लिए. इसके जवाब में बैंगलोर की टीम ने अच्छी शुरुआत की. 49 के स्कोर पर उसने पहला विकेट खोया. सोफी डिवाइन ने 32 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 31 रन बनाए. बैंगलोर की टीम ने बहुत आराम से लक्ष्य हासिल किया. तीन गेंद बाकी रहते बैंगलोर ने लक्ष्य हासिल कर लिया.