WBBL 2018-19: पर्थ स्‍कॉचर्स ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से हराया

सिडनी थंडर की ओर से रखे गए 180 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पर्थ स्‍कॉचर्स टीम ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।

By Cricket Country Staff Last Published on - December 29, 2018 7:53 PM IST

मेग लेनिंग की कप्‍तानी वाली पर्थ स्‍कॉचर्स टीम ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से हराकर महिला बिग बैश लीग में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

सिडनी थंडर की ओर से रखे गए 180 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पर्थ स्‍कॉचर्स टीम ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली।

Powered By 

पढ़ें: बंगाल और दिल्ली के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला

पर्थ स्‍कॉचर्स की ओर से ओपनर एलीस विलानी ने 50 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 66 जबकि लेनिंग ने 40 गेंदों पर 12 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 76 रन की पारी खेली।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर पर्थ स्‍कॉचर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। इससे पहले पर्थ स्‍कॉचर्स ने टॉस जीतकर सिडनी थंडर को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पढ़ें: नाइटहुड की उपाध‍ि से सम्‍मानित होंगे इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान एलिस्‍टर कुक

सिडनी थंडर की ओर से ओपनर राचेल हेंस ने 40 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए जबकि हरमनप्रीत कौर ने 29 गेंदों पर एक चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। राचेल प्रीस्‍ट ने 23 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्‍के की मदद से 43 रन बनाए।

स्‍टेफनी टेलर ने 17 गेंदों पर 24 रन की पारी खेल नाबाद लौटीं। पर्थ स्‍कॉचर्स की ओर से क्‍लेरी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।