Women's T20 Challenge: जेमिमा का अर्धशतक, वेलोसिटी के सामने 143 रन का लक्ष्य
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपरनोवाज ने सधी शुरुआत की
जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक से सुपरनोवाज ने महिला टी20 चैलेंज के अंतिम लीग मैच में वेलोसिटी के खिलाफ तीन विकेट पर 142 रन बनाए।
पढ़ें: ‘कोहली के पास एमएस धोनी जैसी मैच पढ़ने की काबिलियत नहीं’
जेमिमा ने 48 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के से नाबाद 77 रन की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज चामरी अटापट्टू (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 और सोफी डिवाइन (09) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।
वेलोसिटी की ओर से एमेलिया केर सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। शिखा पांडे ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे सुपरनोवाज ने सधी शुरुआत की। प्रिया पूनिया और चामरी अटापट्टू की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े।
चामरी ने जहांआरा आलम पर दो चौके मारे जबकि प्रिया ने भी इस तेज गेंदबाज पर चौका जड़ा। प्रिया ने शिखा पांडे पर भी चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज के ओवर में मिड आफ पर वेदा कृष्णमूर्ति को आसान कैच दे बैठीं। प्रिया ने 16 गेंद में 16 रन बनाए।
पढ़ें: शॉ बोले- चेन्नई की चुनौती का सामना करने को दिल्ली पूरी तरह तैयार
चामरी अटापट्टू 10 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहीं जब कोमल झांझर की गेंद पर मिड ऑफ पर मिताली राज ने उनका कैच टपका दिया। जेमिमा ने कोमल के इसी ओवर में लगातार दो चौके मारे जिससे सुपरनोवाज ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए। अटापट्टू और जेमिमा ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंद को सबक सिखाने में कोताही भी नहीं बरती।
केर ने अटापट्टू को सुषमा वर्मा के हाथों स्टंप कराके जेमिमा के साथ उनकी 55 रन की साझेदारी का अंत किया। जेमिमा ने कोमल पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट पर भी लगातार दो चौकों के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
जेमिमा को 52 रन के स्कोर पर एमेलिया की गेंद पर जीवनदान मिला। जेमिमा ने इसका फायदा उठाते हुए एकता पर चौका और फिर जहांआरा पर छक्का जड़ा। एमेलिया ने सोफी डिवाइन को मिताली के हाथों कैच कराके सुपरनोवाज को तीसरा झटका दिया।