×

शॉ बोले- चेन्‍नई की चुनौती का सामना करने को दिल्‍ली पूरी तरह तैयार

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच दूसरा क्‍वालीफायर मैच शुक्रवार को खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - May 9, 2019 7:16 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का मानना है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

पढ़ें: जीत के बाद कप्‍तान श्रेयस अय्यर बोले- अंतिम दो ओवर नर्क के समान थे

दिल्ली ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया है, जहां अब फाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को उसका सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।

क्वालीफायर-2 की विजेता टीम 12 मई को मुंबई इंडियंस के साथ हैदराबाद में फाइनल खेलेगी।

शॉ ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें पता है कि हमने चेन्नई के खिलाफ इस साल एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन कल का मैच पूरी तरह से अलग होने वाला है। यह हमारे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मैच है लेकिन हमें इसमें असाधारण प्रदर्शन करना है।”

उन्होंने कहा, “उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं। स्पिनर और तेज गेंदबाज, दोनों ही काफी अनुभवी है, इसलिए हमें अपनी रणनीतियों के अनुसार खेलना होगा। लेकिन हम इस मैच को लेकर आश्चस्त हैं।”

पढ़ें: क्वालिफायर का टिकट पक्का करने उतरेगी दिल्ली-हैदराबाद

19 वर्षीय शॉ ने हैदराबाद के खिलाफ 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वह इस सीजन में दिल्ली के लिए अबतक 15 मैचों में 348 रन बना चुके हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने पिछले मुकाबले को लेकर कहा, ‘इस प्रकार के मैच में हमेशा आपके ऊपर दबाव रहता है, लेकिन रिषभ ने एक अद्भुत पारी खेली। जैसा मैंने पहले कहा है कि वह इतनी कम उम्र में ही सबसे अच्छे फिनिशरों में से एक हैं। वो हमेशा हमारे लिए मैच में मौका बनाते हैं। वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दुर्भाग्य से वो हमारे लिए फिनिश नहीं कर सके लेकिन अंत में कीमो ने अच्छा किया। पहले छह ओवर अहम होते हैं क्योंकि अगर आप बोर्ड पर रन जुटाते हो तो इससे अन्य बल्लेबाजों पर से दबाव कम हो जाता है।’