भारत- इंग्लैंड फाइनल के पहले ही बिक गईंं लॉर्ड्स स्टेडियम की सारी टिकटें

फाइनल मुकाबला 23 जुलाई रविवार को खेला जाएगा।

By Devbrat Bajpai Last Published on - July 22, 2017 2:37 PM IST
 © Getty Images
© Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच इस रविवार को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेले जाने वाले महिला विश्व कप के फाइनल के सारे टिकट बुक हो गए हैं। जो आईसीसी के लिए बड़ी बात है। यह फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। महिला क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब इतने ज्यादा लोगों का हुजूम मैच देखने को मैदान में मौजूद होगा। इस मैच के लिए 26,500 से ज्यादा टिक बेची जा चुकी हैं। यह पहला मौका है जब महिला क्रिकेट मैचों को जमकर मीडिया कवरेज मिली है। इस दौरान सभी 31 मैच टीवी पर दिखाए गए। इस दौरान दुनिया के करीब 50 मिलियन लोगों ने इस टूर्नामेंट को देखा है जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है।

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल का सफर तय किया है वहीं इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल का सफर तय किया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हरमनप्रीत कौर ने गदर मचा दिया था और 115 गेंदों में 171 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Powered By 

फाइनल में इंग्लैंड के साथ भिड़ने के बारे में बातचीत करते हुए टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने कहा, “जाहिर तौर पर ये इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होने वाला। लेकिन यह निर्भर करेगा कि हम उस दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं। हमें वास्तव में अपनी योजना और रणनीति पर काम करना होगा क्योंकि हमें पहले मैच में हराने के बाद इंग्लैंड आजकल शबाब पर है। उन्होंने फाइनल में पहुंचने से पहले शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए मेजबान के साथ उनके खुद के देश में खेलना चुनौती होगी।” [ये भी पढ़ें: फाइनल के पहले ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग और हरमनप्रीत कौर के बीच हुई ये बातचीत]

टीम की जीत के बाद कप्तान मिताली राज खासी उत्साहित नजर आईं। उन्होंने कहा, “हरमन की पारी खास थी। सेमीफाइनल में वापसी करते हुए इस तरह की पारी खेलना शानदार है। झूलन भी बेहतरीन रही और सही समय पर उन्होंने अपना योगदान दिया। हमारे पास अब खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के हैं। हमारी टीम की ओर से हर मैच में हर दूसरी महिला चमकदार प्रदर्शन कर रही है जो अद्भुत है। स्मृति ने शुरुआती टूर्नामेंट में शतक जमाए थे। पूनम ने उसके बाद लगाया और अब हरमन ने आज लगाया। मुझे यकीन है कि हरमन फिट होंगी और वह फाइनल में खेलना चाहेंगी। हम सभी लॉर्ड्स में खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह मौका जिंदगी में एक बार आता है।”