×

फाइनल के पहले ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग और हरमनप्रीत कौर के बीच हुई ये बातचीत

हरमनप्रीत भारत की ओर से वनडे में दूसरी सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली बल्लेबाजी बन गईं हैं। पंजाब के मोगा से आने वाली हरमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और अपना तीसरा वनडे शतक जड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - July 22, 2017 2:06 PM IST

वीरेंद्र सहवाग और हरमनप्रीत कौर  © Getty Images
वीरेंद्र सहवाग और हरमनप्रीत कौर © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों में 173 रनों की पारी खेली और उसके बाद से ही सोशल मीडिया में लोग हरमनप्रीत की बैटिंग स्टाइल की तुलना सहवाग की बैटिंग स्टाइल से करने लगे थे। सहवाग ने खुद हरमनप्रीत को सोशल मीडिया ट्विटर पर उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए बधाई दी। ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ खेली गई मैच जिताऊ पारी में हरमनप्रीत ने 20 चौकों के साथ 7 छक्के मारे थे और टीम इंडिया को महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल के पहले हरमनप्रीत को शुभकामनाएं दीं। सहवाग ने लिखा, “यह पारी जिंदगीभर याद रहेगी, हरमनप्रीत कौर, क्या बेहतरीन क्लीन हिटिंग है। आपने टीम इंडिया की ओर से 60 प्रतिशत से ज्यादा रन बनाए।” हरमनप्रीत ने कहा, “मेरे आदर्श वीरेंद्र सहवाग, शुक्रिया। जो आप सालों से करते आ रहे हो वो करना बेहतरीन रहा।” [ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले रिद्धिमान साहा ने बताई अपनी ‘समस्या’]

 

 

सिलसिलेवार ट्वीट में सहवाग ने कहा, “आपको और टीम को बेहतरीन अंदाज में खेलते देखना विशेषाधिकार और सम्मानीय है। 23 तारीख से फाइनल के लिए आपको शुभकामनाएं। चक दे इंडिया।” फाइनल 23 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वैसे सहवाग से हरमनप्रीत की तुलना सिर्फ फैंस ने नहीं की बल्कि खुद उनकी बहन हेमजीत ने भी की। हेमजीत ने कहा, “वह वीरेंद्र सहवाग की तरह बैटिंग करती हैं और विराट कोहली की तरह आक्रामक हैं। कौर की आक्रामक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 281 रन बना डाले थे और अंत में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हरा दिया था।

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से हेमजीत ने कहा, “बचपन से ही वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रही हैं। उनकी रन बनाने की भूंख कभी नहीं मरती और यह उनके स्ट्राइक रेट से पता चलता है। हरमन हमेशा सकारात्मक रहती हैं। मैदान पर वह विराट कोहली की तरह व्यवहार करती हैं और वह उनकी ही तरह आक्रामक हैं। मैदान के बाहर वह सौम्य और शांत हैं। अपने करियर की शुरुआत से ही उसने वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श माना है और उनकी ही तरह बैटिंग करती है।”

TRENDING NOW

हरमनप्रीत भारत की ओर से वनडे में दूसरी सर्वोच्च स्कोर बनाने वाली बल्लेबाजी बन गईं। पंजाब के मोगा से आने वाली हरमन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और अपना तीसरा वनडे शतक जड़ा।