×

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले रिद्धिमान साहा ने बताई अपनी 'समस्या'

एमएस धोनी के बाद रिद्धिमान साहा टीम इंडिया की टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर बन गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - July 22, 2017 10:37 AM IST

रिद्धिमान साहा © Getty Images
रिद्धिमान साहा © Getty Images

भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के साथ एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दम-खम दिखाते नजर आएंगे। टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 26 जुलाई को गॉल में शुरू होगा। श्रीलंका के लिए पहले से ही रवाना हो चुकी टीम इंडिया के साहा अहम सदस्य हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही साहा क्रिकेट से करीब-करीब दूर ही रहे हैं। साहा के मुताबिक वह श्रीलंका दौरे के लिए कुछ खास प्रैक्टिस नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें इनडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी।

सिलिगुड़ी के साहा ने कहा कि कोलकाता में झमाझम बारिश होने के कारण वह बाहर प्रैक्टिस नहीं कर पाए। उन्होंने ये भी कहा कि अब उन्हें काफी मेहनत करनी होगी। साहा ने कहा कि श्रीलंका को हल्के में नहीं लिया जा सकता। हां उनका हालिया प्रदर्शन उतना बढ़िया नहीं रहा है। क्रिकबज से बातचीत करते हुए साहा ने कहा, “कोलकाता में बारिश होने की वजह से मेरी तैयारियों को झटका लगा। मैं सिर्फ इनडोर नेट प्रैक्टिस कर सका और कुछ क्लब मैचों में खेला। चूंकि, हम लंबे समय के बाद अपने घर के बाहर सीरीज खेल रहे हैं ऐसे में नुझे दोहरी मेहनत करनी होगी। श्रीलंका के हालिया खराब प्रदर्शन के बावजूद, हम उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। उनके पास खोने को कुछ नहीं है ऐसे में वे हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेहद प्रेरित होंगे।

[ये भी पढ़ें: जानें कैसे सचिन तेंदुलकर के ‘लेटर’ ने दिलवाई थी हरमनप्रीत को ‘नौकरी’]

साहा जो टीम इंडिया की टेस्ट टीम में एमएस धोनी की जगह शामिल हुए थे, उन्होंने कहा कि वह ऑफ सीजन के दौरान कप्तान विराट कोहली के संपर्क में रहते हैं और उनसे सलाह लेते रहते हैं। साहा ने कहा, “हां, हमने थोड़ी बात की जब वह वेस्टइंडीज में थे। वह मेरी तैयारियों के बारे में जानना चाहते थे। मैं जानता हूं कि मैं इस टीम का यह महत्वपूर्ण सदस्य बन गया हूं क्योंकि कोहली ने मुझे फील्ड को बदलने के लिए स्वतंत्रता दे दी है। इसके लिए कारण है कि वह मुझकर निर्भर हैं खासकर गेंदबाज के डीआरएस निर्णय के लिए।”

TRENDING NOW

साहा ने कहा कि टीम इंडिया का होम सीजन बेहतरीन रहा है लेकिन वह भविष्य के बारे में सोचना ज्यादा पसंद करते हैं। साहा के मुताबिक, वह अब टीम में अपनी जगह के लिए ज्यादा विश्वास से भरे और निश्चिंत हैं। साहा ने अंत में कहा, “यह एक बेहतरीन सीजन था और फिर मैंने कोई दबाव महसूस नहीं किया। यहां तक कि मैं चोटिल था तब भी मुझे अपनी वापसी पर भरोसा था। यह उसी सकारात्मक सोच का असर है जो कोहली ने टीम को दिया है। लेकिन मैं भूतकाल में नहीं रहना चाहता। जो मैं कह सकता हूं वो है कि मैं अब टेस्ट टीम में अपने स्थान को लेकर ज्यादा आश्वस्त हूं।”