'बुमराह-रबाडा मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज'
साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने की जसप्रीत बुमराह और कगीसो रबाडा की तारीफ।
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और कागिसो रबाडा किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने की काबिलियत और कौशल के कारण इस समय दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।
पढ़ें:- दो बार DRS से बचे क्रिस गेल, खराब अंपायरिंग के चलते तीसरी बार दिया गया आउट
बुधवार को मैच के दौरान दोनों तेज गेंदबाज काफी प्रभावशाली रहे थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने अमला के विकेट सहित 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
अमला ने कहा, ‘‘बुमराह और केजी (कगीसो रबाडा) इस समय दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। इन दोनों में रफ्तार है, सटीक हैं और वे मैच में किसी भी दौरान गेंदबाजी कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों भाग्यशाली हैं कि उनके पास ये दोनों गेंदबाज मौजूद हैं। ’’