×

VIDEO: विराट ने बताया आखिर क्‍यों उन्‍होंने फैन्‍स को स्मिथ को चीटर कहने से रोका

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया पर 36 रन से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 10, 2019, 12:18 AM (IST)
Edited: Jun 10, 2019, 12:26 AM (IST)

स्‍टीवन स्मिथ के खिलाफ भारतीय फैन्‍स द्वारा हूटिंग किए जाने के मामले में मैच के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली का बयान सामने आया है। विराट ने फैन्‍स को स्मिथ के खिलाफ हूटिंग करने से रोका था। विराट ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि मैं नहीं चाहता भारतीय फैन्‍स इस तरह की चीजों में जाएं। इस तरह की चीजें करने से अंत में भारत का ही नाम खराब होता है।

पढ़ें:- स्‍टीवन स्मिथ को फैन्‍स ने बुलाया चीटर तो बचाव में उतरे विराट कोहली, कहा..

विराट ने कहा, “मै नहीं चाहता था कि भारतीय फेन दुनिया के सामने गलत उदाहरण पेश करें। स्मिथ ने गलती की थी। गलती करने के बाद उन्‍हें इसका परिणाम भी भुगतना पड़ा। उन्‍होंने इसके बाद काफी मेहनत की और अपनी टीम में बड़ी मजबूती के साथ वापसी की है।” विराट ने कहा, “स्मिथ काफी मेहनती खिलाड़ी हैं। उनके जैसे खिलाड़ी के साथ इस तरह की चीजें नहीं की जानी चाहिए।”

ये वाक्‍या भारत की बल्‍लेबाजी के दौरान हुआ। विराट कोहली मैदान पर बल्‍लेबाजी कर रहे थे। स्‍मिथ थर्ड मैन की दिशा में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी फैन्‍स स्मिथ को चीटर-चीटर कहकर पुकारने लगे। भारतीय फैन्‍स की तरफ से स्मिथ को लिए इस तरह की चीजें होता देख विराट तुरंत हरकत में आए और उन्‍होंने फैन्‍स को ये सब बंद कर तालिया बजाने के लिए कहा था।