अगले साल नहीं होगा आईसीसी टी20 विश्व कप?

आईसीसी ने 2020 में टी20 विश्व कप आयोजित करने का फैसला किया।

By Gunjan Tripathi Last Published on - June 18, 2017 4:52 PM IST
टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

आईसीसी ने अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को रद्द करने का फैसला किया है। आईसीसी ने ये फैसला सभी शीर्ष टीमों के द्विपक्षीय सीरीज में व्यस्त होने की वजह से लिया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद आईसीसी को इस टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू करनी थी और 2018 में इसका आयोजन किया जाना था लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। मुमकिन है कि 2020 में टी20 विश्व कप का आयोजन किया जा सके। आईसीसी ने अभी तक टी20 विश्व कप का वेन्यू तय नहीं किया है। माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है।

एक हिंदी न्यूज वेबसाइट ने आईसीसी के सूत्र के हवाले से लिखा है कि, “हां, यह सही है कि हम 2018 में विश्व टी-20 टूर्नामेंट को आयोजित नहीं कर रहे। अभी तक किसी वेन्यू का फैसला नहीं किया गया है। मुख्य कारण यह है कि सदस्य देशों के बीच काफी द्विपक्षीय श्रृंखला होनी है। इसके अलावा सदस्य देशों का मानना है कि उन्हें भी इस टूर्नामेंट के लिए समय की जरूरत है। 2018 में टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करने की संभावना नहीं है। हालांकि पूरी संभावना है कि 2020 में इस टूर्नामेंट की वापसी होगी। यह दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया में हो सकता है।” [ये भी पढ़ें: भारत बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (लाइव ब्लॉग): अली-जमान के अर्धशतक, पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत]

Powered By 

चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने का बाद टीम इंडिया को भी कई सारी द्विपक्षीय सीरीज खेलनी हैं। भारतीय टीम 23 जून से वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद जुलाई में भारत को श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलनी है।