×

टीम इंडिया को 180 रनों से हराकर पाकिस्तान बना चैंपियंस ट्रॉफी 2017 चैंपियन

भारत बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - June 18, 2017 10:10 PM IST

भारत बनाम पाकिस्तान © Getty Images
भारत बनाम पाकिस्तान © Getty Images

नमस्कार, आदाब। क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल मुकाबला ओवल लंदन में खेला जा रहा है। हम इस मुकाबले की पूरी कवरेज से आपको शुरू से अंत तक रूबरू कराएंगे। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जहां बांग्लादेश को हराकर फाइनल की राह तय की वहीं पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस टूर्नामेंट के पहले वनडे रैंकिंग में नंबर 8 पर मौजूद रही पाकिस्तान टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक जोरदार प्रदर्शन किया है। पहला मैच भारत के खिलाफ हारने के बाद उसने अगले तीनों मैच दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ जीते हैं। जाहिर है कि उसके इरादे फाइनल में आने के साथ खासे बुलंद होंगे।

कौन-किस पर भारी? टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान सातवें स्थान पर है। हालांकि अब तक जिस तरह का टूर्नामेंट रहा है उसमें रैंकिंग का मैच पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। सात नंबर की पाकिस्तान ने नंबर एक टीम साउथ अफ्रीका को भी हराया है। भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले काफी समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें कई बार आपस में भिड़ी हैं। पिछले पांच सालों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं जिसमें से 4 भारत ने जीते हैं और 3 पाकिस्तान के खाते में गए हैं। वहीं पहला लीग मैच भारत के हाथों हारने के बाद पाकिस्तान पर कुछ दबाव तो जरूर रहेगा। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत हमेशा ही पाकिस्तान पर हावी रहा है। [भारत बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, लाइव स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें…]

भारत-पाकिस्तान के मैच जिताऊ बल्लेबाज: टूर्नामेंट के पहले मैच से ही भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा लगातार रन बना रहे हैं। ऐसा कोई मैच नहीं रहा जहां पर भारत को अच्छी शुरुआत ना मिली हो। वहीं कप्तान विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है। कोहली को शुरुआती ओवरों में बाहर जाती हुई गेंद परेशान करती थी लेकिन उन्होंने अपनी इस कमजोरी पर काफी काम किया है जो हम पिछले मैच में देख चुके हैं। टीम इंडिया के मध्य क्रम में महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। वहीं निचले क्रम में हार्दिक पांड्या और केदार जाधव जैसे धमाकेदार बल्लेबाज भी मौजूद हैं। पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम भी काफी मजबूत है, अजहर अली और बाबर आजम लगातार रन बना रहे हैं। अजहर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार 76 रन बनाए थे। वहीं फ़कर जमान जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, के रूप में पाकिस्तान टीम को एक नया मैच जिताऊ बल्लेबाज मिला है। इसके साथ मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक भी बल्लेबाजी क्रम को अतिरिक्त मजबूती देते हैं।

भारत-पाक के मैच जिताऊ गेंदबाज: पाकिस्तान अगर इस टूर्नामेंट में वापसी कर पाई है तो उसका सबसे बड़ा कारण उनकी शानदार गेंदबाजी है। जुनैद खान, हसन अली और मोहम्मद हफीज उनके मैच जिताऊ गेंदबाज हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच में डेब्यू करने वाले रुमान रईस ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी और दो अहम विकेट चटकाए थे। ऐसे में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत बन सकती है। टीम इंडिया के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी मैच विनर गेंदबाज हैं। वहीं शुरुआती और आखिरी ओवर संभालने के लिए भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह टीम में मौजूद हैं। पिछले मैच में पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव मैच जिताऊ खिलाड़ी के रूप में सामने आए। जाधव को अगर सही समय पर इस्तेमाल किया जाय तो वह भी टीम को अहम विकेट दिला सकते हैं।

कैसी है ओवल की पिच? केनिंगटन, ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श है, यहां अब तक कुल पांच मैच हुए हैं। यहां खेले गए पांच में से तीन मैचों में 300 रन बनाए गए हैं। वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर दो मैच खेल चुकी है। पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। विराट कोहली की कोशिश होगी कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जाय क्योंकि रनों का पीछा करना हमेशा से भारत की ताकत रही है। हालांकि पाक टीम के लिए ये मैदान नया है। उन्होंने यहां अब तक कोई मैच नही खेला है इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि सरफराज अहमद क्या रणनीति अपनाते हैं।

भारतीय टीम की संभावित अंतिम एकादश: युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या।

TRENDING NOW

पाकिस्तान की संभावित अंतिम एकादश: शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), अजहर अली, जुनैद खान, बाबर आज़म, इमाद वसीम, रुमान रईस, फखर जमान, शादाब खान, हसन अली।