×

WPL 2024: मारिजेन कैप-राधा यादव ने बरपाया कहर, दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को नौ विकेट से रौंदा

DCW VS UPW: दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 120 रन का लक्ष्य था, दिल्ली की टीम ने नौ विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 26, 2024, 10:23 PM (IST)
Edited: Feb 27, 2024, 08:19 AM (IST)

बेंगलुरु. मारिजेन कैप और राधा यादव की धारदार गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा और मैग लेनिंग की तूफानी बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 की पहली जीत दर्ज की है. दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को नौ विकेट से हरा दिया. यूपी वॉरियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 119 रन ही बना सकी, दिल्ली की टीम ने 14.3 ओवर में आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया. मारिजन कैप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यूपी वॉरियर्स की इस सीजन में यह लगातार दूसरी हार है.

दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर यूपी वारियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. मारिजेन कैप ने पावरप्ले में ही तीन विकेट चटकाकर यूपी को बैकफुट पर धकेल दिया. श्वेता सहरावत 42 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं, उनके अलावा वारियर्स की कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. यूपी वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन ही बना सकी.

मारिजन कैप और राधा यादव ने बरपाया कहर

वारियर्स की टीम पावर प्ले के छह ओवर में तीन विकेट पर 21 रन ही बना सकी. दिनेश वृंदा खाता भी नहीं खोल सकी. वहीं ताहलिया मैकग्रा (01) और एलिसा (13) हिली भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी. ग्रेस हैरिस ने 17 रन, किरण नवगिरे ने 10 रन और पूनम खेमनार ने 10 रन का योगदान दिया. मारिजन कैप ने चार ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट लिए, वहीं राधा यादव ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए.

TRENDING NOW

शेफाली और लेनिंग के अर्धशतक से दिल्ली की आसान जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शेफाली वर्मा और मैन लेनिंग की विस्फोटक पारी से लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 119 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. शेफाली वर्मा 43 गेंद में 64 रन (06 चौके, 04 छक्के) बनाकर नाबाद रहीं, वहीं मैग लेनिंग ने 43 गेंद में 51 रन (06 चौके) बनाए. दिल्ली की टीम का स्कोर जब 119 रन था और स्कोर बराबरी पर था, तभी मैग लेनिंग आउट हुईं. जेमिमा रॉड्रिग्स ने चौका लगाकर 14.3 ओवर में दिल्ली को जीत दिला दी.