स्मृति मंधाना पर हुई जमकर धनवर्षा, RCB में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
स्मृति मंधाना पर काफी पैसा खर्च किया गया. फ्रैंचाइजी इस स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं. उन्होंने उन पर खूब धन लुटाया. आखिर बाजी किसके हाथ लगी.
वुमन प्रीमियर लीग (WPL) 2023 में प्लेयर्स की नीलामी शुरू हो गई है. यह ऐतिहासिक है क्योंकि पहली बार महिला आईपीएल की शुरुआत हो रही है. हर टीम को 12 करोड़ रुपये मिले हैं जिसमें वह न्यूनतम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीद सकती हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पर्स की बड़ी राशि स्मृति मंधाना को खरीदने में लगा दी. बैंगलोर ने बाएं हाथ की इस स्टाइलिश भारतीय ओपनर को 3.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ ही मंधाना दुनियाभर की महिला क्रिकेट लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं. इसके साथ ही यह भी कयास लगने लगे कि क्या मंधाना टीम की कप्तान होंगी. टीम के क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने इसका इशारा किया.
13 फरवरी, सोमवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स में चल रही इस नीलामी में कुल 449 खिलाड़ियों के नाम हैं. हेसन ने नीलामी के बीच ब्रेक में कहा, ‘हर कोई स्मृति मंधाना और पैरी को जानता है. दो तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर हम बहुत आश्वस्त थे. इतने क्वॉलिटी प्लेयर्स को अपनी टीम का हिस्सा बनाकर हम बहुत खुश हैं. मंधाना, पैरी और डिवाइन को टीम में शामिल करना किसी के पूरा होने जैसा है. स्मृति को कप्तानी का बहुत अनुभव है और वह भारतीय परिस्थितियों से वाकिफ हैं तो बहुत संभावना है कि वही हमारी कप्तान होंगी.’
पहली बार महिला आईपीएल हो रहा है और इसके लिए खिलाड़ियों की स्काउटिंग कैसे की गई इस पर हेसन ने स्काउटिंग कहा, ‘यहां यह देखना भी दिलचस्प है कि डाटा काफी सीमित है. आप यहां बैठकर फोन पर उनके बारे में सर्च नहीं कर सकते जिससे आपको उनके बारे में सबकुछ पता चल जाए. यह बाहर जाकर अलग-अलग तरीके से देखना होता है ताकि आपकी जानकारी पुख्ता हो सके. स्ट्राइक रेट को लेकर डाटा काफी कम है तो आपको कई स्काउट्स की जरूरत है जो आपके लिए सही जानकारी ला सकें.’