ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने रिद्धिमान साहा

रिद्धिमान साहा ने शेष भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद 203 रनों की पारी खेली

By Manoj Shukla Last Updated on - January 24, 2017 12:03 PM IST

 

रिद्धिमान साहा © Getty Images
रिद्धिमान साहा © Getty Images

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने ईरानी कप में कई कीर्तिमान रच डाले। ईरानी कप में गुजरात बनाम शेष भारत के मुकाबले में रिद्धिमान साहा की बेहतरीन बल्लेबाजी की दम पर शेष भारत ने गुजरात को 6 विकेट से हरा दिया। ये मैच शेष भारत के लिए तो खास रहा ही क्योंकि उन्होंने रणजी चैंपियन गुजरात को हराया साथ ही ये मुकाबला रिद्धिमान साहा के लिए काफी यादगार रहा जिन्होंने इस मुकाबले में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी।

Powered By 

साहा ने शेष भारत के लिए दूसरी पारी में नाबाद दोहरा शतक लगाया। और ऐसा करते ही वह ईरानी कप के किसी मैच की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा ईरानी कप के मैच की चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले वह सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने इससे पहले 2010-11 में युवराज सिंह ने चौथी पारी में नाबाद 204 रन बनाए थे। साथ ही ईरानी कप में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर साल 2007-08 में पार्थिव पटेल (179) के नाम था। ये भी पढ़ें: शेष भारत ने गुजरात को 6 विकेट से हराकर ईरानी कप का खिताब जीता

इन सबके अलावा ईरानी कप में छठें नंबर पर खेलते हुए भी साहा ने सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना डाला। इससे पहले छठें नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड चिराग गांधी के नाम था जिन्होंने 169 रन बनाए थे। लेकिन इस मैच में साहा ने 203* रन बनाकर इस रिकॉर्ड पर भी अपना नाम दर्ज करा लिया। साफ है रिद्धिमान साहा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोहरा शतक जड़कर दिखा दिया है कि वह अब पूरी तरह से फिट और शानदार फॉर्म में हैं। आपको बता दें कि साहा चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर पार्थिव पटेल को मौका दिया गया था।