×

VIDEO: यशस्वी जायसवाल से फिर हुई बड़ी गलती, बेन डकेट का आसान कैच टपकाया, भड़के फैंस

बेन डकेट ने जीवनदान का फायदा उठाया और टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 24, 2025, 07:53 PM (IST)
Edited: Jun 24, 2025, 09:17 PM (IST)

Yashasvi Jaiswal Drop Catch: भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन आमने-सामने है. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य है, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बेन डकेट और जैक क्राउली की शतकीय साझेदारी से मैच में शिकंजा कस लिया है. खेल के आखिरी दिन लंच के बाद यशस्वी जायसवाल ने बड़ी गलती की और उन्होंने बेन डकेट का आसान कैच टपका दिया.

खेल के आखिरी दिन बेन डकेट 97 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, इस बीच मोहम्मद सिराज ने उनके शरीर पर बाउंसर फेंकी. बेन डकेट इस गेंद को पुल करने गए थे, गेंद बल्ले पर लगकर डीप स्‍क्‍वायर लेग पर हवा में गई, इस कैच को पकड़ने के लिए यशस्वी जायसवाल आगे की तरफ भागे और वह गेंद तक पहुंच भी गए, मगर उन्होंने इस आसान कैच को गिरा दिया.

बेन डकेट ने जड़ा शतक

बेन डकेट ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया. कैच को ड्रॉप करने के बाद जायसवाल को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है.

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

VIDEO: इंग्लिश बल्लेबाजों से भिड़े मोहम्मद सिराज, हुई तीखी बहस

TRENDING NOW

पहली पारी में भी जायसवाल ने छोड़ा था डकेट का कैच

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में भी फील्डिंग में दो कैच टपकाए थे. उन्होंने पहली पारी में भी बेन डकेट का कैच छोड़ा था, जिसके बाद बेन डकेट ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था. जायसवाल ने इस मैच में कुल चार कैच टपकाए हैं.