This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: यशस्वी जायसवाल से फिर हुई बड़ी गलती, बेन डकेट का आसान कैच टपकाया, भड़के फैंस
बेन डकेट ने जीवनदान का फायदा उठाया और टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 24, 2025, 07:53 PM (IST)
Edited: Jun 24, 2025, 09:17 PM (IST)

Yashasvi Jaiswal Drop Catch: भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन आमने-सामने है. इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य है, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने बेन डकेट और जैक क्राउली की शतकीय साझेदारी से मैच में शिकंजा कस लिया है. खेल के आखिरी दिन लंच के बाद यशस्वी जायसवाल ने बड़ी गलती की और उन्होंने बेन डकेट का आसान कैच टपका दिया.
खेल के आखिरी दिन बेन डकेट 97 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, इस बीच मोहम्मद सिराज ने उनके शरीर पर बाउंसर फेंकी. बेन डकेट इस गेंद को पुल करने गए थे, गेंद बल्ले पर लगकर डीप स्क्वायर लेग पर हवा में गई, इस कैच को पकड़ने के लिए यशस्वी जायसवाल आगे की तरफ भागे और वह गेंद तक पहुंच भी गए, मगर उन्होंने इस आसान कैच को गिरा दिया.
Jaiswal drops again😪 pic.twitter.com/gqeTH835s7
— The Jaipur Dialogues (@JaipurDialogues) June 24, 2025
बेन डकेट ने जड़ा शतक
बेन डकेट ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया. कैच को ड्रॉप करने के बाद जायसवाल को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
Yashasvi Jaiswal ki ye Painting The British Museum me lagani chahiye pic.twitter.com/bFWanVbi2l
— Byomkesh (@byomkesbakshy) June 24, 2025
Yashasvi Jaiswal should be dropped for the next game. It’s time players are held accountable for missed catches and misfields. After all, what’s the point of scoring runs in Test cricket if we can’t take wickets?
— Sagar Khandelwal (@Khandelw13Sagar) June 24, 2025
Jaiswal bhai in this whole test: pic.twitter.com/3g2vA1wJJ2
— ѕнαηкѕρєαяє™ (@Goofyshanks) June 24, 2025
VIDEO: इंग्लिश बल्लेबाजों से भिड़े मोहम्मद सिराज, हुई तीखी बहस
TRENDING NOW
पहली पारी में भी जायसवाल ने छोड़ा था डकेट का कैच
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में भी फील्डिंग में दो कैच टपकाए थे. उन्होंने पहली पारी में भी बेन डकेट का कैच छोड़ा था, जिसके बाद बेन डकेट ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था. जायसवाल ने इस मैच में कुल चार कैच टपकाए हैं.