This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: यशस्वी ने पहली गेंद पर फोड़ा 'सिक्सर' बम, IPL में खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार आगाज करते हुए पहली ही गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया.
Written by Saurav Kumar
Published: Apr 24, 2025, 10:23 PM (IST)
Edited: Apr 24, 2025, 10:31 PM (IST)

Yashasvi Jaiswal First Ball Six: आईपीएल का 42वां मुकाबला आज आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह जंग आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैदान पर आज यशस्वी ने बल्ले से ऐसा आगाज किया जिसे देख गेंदबाज समेत दोनों खेमा दंग रह गया.
आरसीबी द्वारा 206 रन के बड़े टारगेट को चेज करने का इरादा राजस्थान ने पहली गेंद से दिखा दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से धमाका किया और टीम का खाता धमाकेदार छक्के से किया.
भुवनेश्वर कुमार को भी नहीं हुआ भरोसा
भुवनेश्वर कुमार ने आरसीबी के लिए पहला ओवर लेके आए. इस ओवर की शुरुआत करने जब भुवी आए तब किसी को यह नहीं लगा था कि पहली ही गेंद पर जायसवाल इतना बड़ा प्रहार करने का मन बनाया है. भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद को स्विंग कराने के इरादे से आगे डाला हालांकि यशस्वी इस गेंद के लिए पूरी तरह से तैयार थे और उन्होंने गेंद को नजदीक देख बल्ले से दमदार प्रहार किया. यश्स्वी का यह शॉट इतना कमाल का था कि गेंद सीधा स्टैंड में जाकर गिरी. यशस्वी ने बता दिया कि वह मुकाबले में टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
What. A. Start! 6️⃣🫨#YashasviJaiswal smokes the very first ball for a SIX!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 24, 2025
Is this the beginning of a statement knock in #RR’s revenge quest vs #RCB? 👊
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QeXtGdMkYp#IPLonJioStar 👉 #RCBvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi… pic.twitter.com/hCMGptIjip
यशस्वी ने रचा इतिहास
आईपीएल इतिहास में यशस्वी पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने तीन बार पारी के पहली गेंद पर छक्का जड़ा है. उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज पहली गेंद पर तीन बार पारी का आगाज छक्के के साथ नहीं कर पाया है. यशस्वी का यह खास रिकॉर्ड काफी खास है यह बताता है कि उन्हें पहली गेंद से आक्रमक अंदाज में खेलना कितना पसंद है.
TRENDING NOW
विराट कोहली का भी जमकर चला बल्ला
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के लिए टीम के सबसे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला. विराट कोहली ने मुकाबले में 42 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. विराट कोहली के बल्ले से कमाल की पारी के अलावा देवदत्त पड्डिकल ने भी अपने फॉर्म को बनाए रखा और उन्होंने 27 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से तूफानी 50 रन बनाए. इन दोनों की पारी के मदद से ही आरसीबी की टीम 205 रन के स्कोर तक पहुंच पाई.