×

VIDEO: जायसवाल के हैरतअंगेज कैच ने लाबुशेन को भेजा पवेलियन, कोहली का सेलिब्रेशन वायरल

मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई. लाबुशेन ने अर्धशतक जड़ा और 64 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Dec 07, 2024, 12:19 PM (IST)
Edited: Dec 07, 2024, 12:19 PM (IST)

Virat Kohli celebration Viral: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. भारतीय टीम पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लाबुशेन और हेड के अर्धशतक से शानदार शुरुआत की है. खेल के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने मार्नस लाबुशेन का हैरतअंगेज कैच लपका. इस कैच के बाद विराट कोहली भी काफी उत्साहित नजर आए. कोहली का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की पारी के 55वें ओवर में नीतीश रेड्डी गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर की तीसरी बॉल जो ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट और वाइड थी, लाबुशेन ने इस गेंद को कट किया, मगर वह गेंद को सही जगह पर प्लेस नहीं कर सके. गेंद गली में हवा में गई और जायसवाल में हवा में उड़ते हुए दोनों हाथ से इस कैच को लपक लिया. इस कैच को लपकने के बाद जायसवाल काफी खुश नजर आए और उन्होंने हवा में मुक्का मारकर इसे सेलिब्रेट किया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लाबुशेन को इस कैच पर यकीन नहीं हुआ. इस विकेट के साथ लाबुशेन और हेड के बीच खतरनाक हो रही साझेदारी का अंत हुआ. लाबुशेन ने 64 रन की पारी खेली.

विराट कोहली का सेलिब्रेशन हुआ वायरल

विराट कोहली भी इस विकेट के बाद काफी खुश नजर आए और उन्होंने मुंह पर हाथ रखकर दर्शकों को चुप कराने का इशारा किया . कोहली का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मिली बढ़त

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खेल के दूसरे दिन भारत के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन लंच तक चार विकेट पर 191 रन बना लिए हैं.