ENG vs IND: कौन जीतेगा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी, सौरभ गांगुली ने क्या दिया जवाब...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि भले ही भारत ने बर्मिंगम में इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया हो लेकिन पांच मैचों की इस सीरीज के नतीजे के बारे में अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी.

By Bharat Malhotra Last Updated on - July 9, 2025 9:25 AM IST

कोलकाता: भारत ने बर्मिंगम टेस्ट में जीत हासिल कर एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में जबर्दस्त वापसी की है. लीड्स टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन बर्मिंगम में टीम ने जिस तरह का खेल दिखाया वह काबिले-तारीफ है. हालांकि टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि पांच मैचों की इस सीरीज के परिणाम के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. गांगुली ने कहा कि अभी तीन मैच बचे हुए हैं और अभी से सीरीज के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.

भारत की बर्मिंगम टेस्ट में जीत के साक्षी रहे गांगुली स्वदेश लौट आए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की. साथ ही कहा कि आगे के मैचों में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. लेकिन, सीरीज में अभी तीन मैच बाकी हैं, इसलिए परिणाम के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

Powered By 

गांगुली ने कहा कि अगला टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाना है. मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम पिछले 2 मैचों की तरह इस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी करेगी. साथ ही, उम्मीद करता हूं कि टीम 20 विकेट लेने में भी कामयाब रहेगी, जिससे जीत आसान हो.

पूर्व कप्तान ने कहा कि अगले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भी टीम में आ जाएंगे. इससे हमारी गेंदबाजी और भी मजबूत हो जाएगी और हम इंग्लैंड के 20 विकेट आसानी से ले सकेंगे.

जसप्रीत बुमराह हेंडिग्ले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट का हिस्सा थे. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट भी लिए थे. लेकिन, बर्मिंगम टेस्ट में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम दिया गया था.

सिराज और आकाश दीप ने बर्मिंघम टेस्ट में बुमराह की कमी नहीं खलने दी और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को बड़ी जीत दिलाने में यादगार भूमिका निभाई. सिराज ने पहली पारी में 6 और आकाश दीप ने दूसरी पारी में 6 विकेट सहित मैच में कुल 10 विकेट लिए थे.

गांगुली भारतीय क्रिकेट के सर्वाधिक सफल बल्लेबाज और कप्तानों में शामिल रहे हैं. गांगुली की कप्तानी में ही भारत ने विदेशों में टेस्ट जीतने के सिलसिले की शुरुआत की थी.