'खेलते कम, बोलते ज्यादा हैं…', बाबर आजम फिर निशाने पर- महान बल्लेबाज ने लताड़ा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने बाबर आजम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि उन्हें विराट कोहली से काफी कुछ सीखने की जरूरत है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - September 16, 2024 11:21 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने बाबर आजम पर जमकर निशाना साधा है. यूनिस के निशाने पर टीम के अन्य कई खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि खिलाड़ी निजी हितों को टीम के लक्ष्य से ऊपर रखते हैं. पिछले कुछ अर्से से बाबर आजम अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी को लेकर निशाने पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में पिछली 16 पारियों में वह एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. कई पूर्व क्रिकेटर उनकी फॉर्म की आलोचना कर चुके हैं. यूनिस का नाम भी अब इसमें शामिल हो गया है. यूनिस ने जोर देकर कहा कि हाल के वक्त में यह टीम की असफलता है कि वह जीत हासिल नहीं कर पाई. उन्होंने यह भी कहा कि बाबर और अन्य खिलाड़ी प्रदर्शन कम करते हैं और बोलते ज्यादा हैं.

यूनिस ने एक आयोजन में क्रिकेट पाकिस्तान के साथ बातचीत में कहा, ‘अगर बाबर और अन्य टॉप खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करें तो नतीजा सबके सामने साफ होगा. हमारे प्लेयरस् खेलते कम, बोलते ज्यादा हैं.’

Powered By 

कोहली ने बैटिंग के लिए कप्तानी छोड़ी

यूनिस ने बाबर को सलाह दी कि वह कोहली से सीखें. उन्होंने जोर देकर कहा कि कैसे कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘विराट कोहली को देखें. उन्होंने अपनी शर्तों पर कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और अब वह दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इससे पता चलता कि देश के लिए खेलना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. अगर इसके बाद एनर्जी बचती है तो अपने लिए खेलें.’

तब आप बेस्ट प्लेयर थे…

पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने कहा, ‘बाबर के लिए मेरे पास एक ही सलाह है कि उन्हें अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए. बाबर आजम को कप्तान इसलिए बनाया गया था क्योंकि उस समय वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे. जब यह फैसला लिया गया कि टीम के बेस्ट खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए तब मैं वहीं था.’

उन्होंने कहा, ‘आपका ध्यान क्रिकेट पर होना चाहिए. आपको हर कहीं अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए क्योंकि उम्मीदें काफी अधिक हैं. खिलाड़ियों को क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करना चाहिए. लेकिन उनका असली जवाब उनके प्रदर्शन से आना चाहिए. या बल्ले से या गेंद से. बाबर को अपनी फिटनेस और वर्क एथिक्स पर काम करने की जरूरत है क्योंकि इस तरह के मौके बार-बार नहीं आते.’

तो जाएगी बाबर आजम की कप्तानी?

यह भी खबर है कि पाकिस्तान के टेस्ट और सीमित ओवरों के कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी ने सभी फॉर्मेट में हालिया खराब प्रदर्शन के बाद क्रिकेट बोर्ड को कप्तान बदलने की सलाह दी है. बाबर आजम को 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था. लेकिन उनके स्थान पर कप्तान बनाए गए शाहीन शाह अफरीदी को भी एक खराब सीरीज के बाद उनके पद से हटाकर दोबारा कप्तान बना दिया गया. टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया. लेकिन वह अपनी कप्तानी में लगातार पांच टेस्ट मैच हार चुके हैं और इसके बाद उन्हें भी हटाने की चर्चा शुरू हो गई है.