अंडर-19 एशिया कप: सेमीफाइनल खेले बिना ही भारत-बांग्‍लादेश ने बनाई फाइनल में जगह

भारत और बांग्‍लादेश के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

By Indo-Asian News Service Last Published on - September 12, 2019 6:34 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर-19 एशिया कप-2019 का फाइनल खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को सेमीफाइनल में मेजबान श्रीलंका के साथ मैच खेलना था, लेकिन बारिश के मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और मैच को रद्द करना पड़ा।

पढ़ें:- India vs South Africa: भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका

Powered By 

भारत ग्रुप-ए में लीग चरण तीन मैचों में छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर रहा था, जिसकी बदौलत वह फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

वहीं, बांग्लादेश की टीम को सेमीफाइनन ल में अफगानिस्तान के साथ खेलना था। लेकिन यह मैच भी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया और ग्रुप चरण में शीर्ष स्थान पर रहने के कारण बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

पढ़ें:- प्रैक्टिस मैच में टीम की कमान संभालेंगे रोहित, टीम में खेलेंगे चार…

बांग्लादेश की टीम भी अपने ग्रुप में तीन मैच जीतकर छह अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर रही थी।