×

प्रैक्टिस मैच में टीम की कमान संभालेंगे रोहित, टीम में खेलेंगे चार...

बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और साउथ अफ्रीका के बीच प्रैक्टिस मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 12, 2019 5:38 PM IST

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज दो अक्‍टूबर से शुरू होनी है। दोनों टीमों के बीच 26 सितंबर से तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। चयनकर्ताओं ने मुख्‍य टीम का ऐलान करने के साथ-साथ गुरुवार को प्रैक्टिस मैच के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है। बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस मैच की कमान रोहित शर्मा को दी गई है।

पढ़ें:- India vs South Africa: भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका

कप्‍तानी मिलने से साफ है कि चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज के दौरान रोहित को मुख्‍य भूमिका में देखना चाहते हैं। मुख्‍य टीम में केएल राहुल को खराब फॉर्म के चलते बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। ऐसे में यह लगभग तय है कि रोहित शर्मा टेस्‍ट सीरीज के दौरान मयंक अग्रवाल के साथ बतौर सलामी बल्‍लेबाज मैदान में उतरेंगे।
घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिमन्‍यु ईश्‍वरन को मुख्‍य टीम में बतौर सलामी बल्‍लेबाज मौका देने की बात कही जा रही थी। उन्‍हें मुख्‍य टीम में मौका तो नहीं दिया गया है, लेकिन वो प्रैक्टिस मैच के दौरान टीम का हिस्‍सा होंगे।

पढ़ें:- धोनी ने उस मैच में मुझे फिटनेस टेस्ट की तरह दौड़ाया था: कोहली

प्रैक्टिस मैच की टीम में चार ओपनर्स को जगह दी गई है। कप्‍तान रोहित शर्मा के अलावा, मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल और अभिमन्‍यु ईश्‍वरन सलामी बल्‍लेबाज हैं।

बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन:

TRENDING NOW

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, अभिमन्‍यु ईश्वरन, करुण mनायर, सिद्धेश लाड, केएस भारत (विकेट कीपर), जलज सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, अवेश खान, इशान पोरेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।