ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले युवराज रहे फ्लॉप
राजस्थान के खिलाफ हरभजन सिंह मैदान में नहीं उतरे लेकिन 34 साल के युवराज ने पंजाब की कप्तानी की

सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के एक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को चार विकेट से हरा दिया है। राजस्थान की ओर से राजेश बिश्नोई ने अर्धशतकीय पारी खेल जीत में अहम भूमिका निभाई। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के पहले दिन टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह और आशीष नेहरा का प्रदर्शन फीका रहा। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों का T20 टीम में चयन हुआ है। ऐसे में अहम दौरे से पहले युवराज-नेहरा के प्रदर्शन पर सबकी नजर थी लेकिन दोनों ने निराश किया। इस टूर्नामेंट के मैच देश के अलग-अलग शहरों में हो रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ हरभजन सिंह मैदान में नहीं उतरे लेकिन 34 साल के युवराज ने पंजाब की कप्तानी की। कप्तान युवराज ने 5 गेंदों का सामना किया और 2 रन ही बटोर सके। ये भी पढ़ें: इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट: पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का रहा दबदबा
बल्लेबाजी में नाकाम रहने के बाद युवी ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया। युवी ने 2.4 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन पंजाब को जीत नहीं दिला सके। इस मैच में पंजाब के मनदीप सिंह का प्रदर्शन अच्छा रहा। मनदीप ने 52 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। मनदीप ने इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। ये भी पढ़ें: तीसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया
रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए आशीष नेहरा ने निराश किया। नेहरा ने अपने चार ओवर की गेंदबाजी में 8 की इकॉनोमी से 32 रन लुटाए। नेहरा को यहां कोई विकेट नहीं मिला। इसी टूर्नामेंट में इरफान पठान का जलवा देखने को मिला। बड़ौदा के लिए खेलते हुए पठान ने असम के खिलाफ़ 13 रन देकर 5 विकेट लिए। दूसरे मैच में ईश्वर पांडे ने भी खतरनाक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक बनाई। पांडे ने मघ्य प्रदेश के लिए खेलते हुए आंध्रप्रदेश के खिलाफ चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए।