×

तीसरे एकदिवसीय मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया

करियर का 20वां एकदिवसीय खेल रहे मध्यम गति के गेंदबाज ल्यूक जोंगवे ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - January 3, 2016 10:45 AM IST

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान  © Getty Images
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान © Getty Images

जिम्बाब्वे ने शनिवार को शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीसरे एकदिवसीय मैच में रोमांचक अंदाज में अफगानिस्तान को 175 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर 48.3 ओवरों में मात्र 175 रन बना सकी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने बेहद धारदार गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को उनके न्यूनतम स्कोर 58 रनों पर ढेर कर दिया। पिछले सप्ताह पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाने वाली अफगान टीम सिर्फ 16.1 ओवर खेल सकी और मोहम्मद शहजाद (31) दहाई का आंकड़ा पार करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। ये भी पढ़ें:बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए इरफान पठान ने लिए 13 रनों पर 5 विकेट

करियर का 20वां एकदिवसीय खेल रहे मध्यम गति के गेंदबाज ल्यूक जोंगवे ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की। जोंगवे ने 5.1 ओवरो में मात्र छह रन देकर पांच विकेट हासिल किए। नेविल मादजीवा ने तीन और तेंदाई चिसोरो ने दो विकेट चटकाए।
इससे पहले अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को खाता खोलने का मौका दिए बगैर उनके शुरुआती दो विकेट चटका डाले। शुरुआत में ही दो विकेट खोकर जिम्बाब्वे टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और 18.6 ओवरों में 49 के कुल योग पर उसके सात विकेट गिर चुके थे। जानें अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच का फुल स्कोर कार्ड

TRENDING NOW

इसके बाद हालांकि हैमिल्टन मसाकाद्जा (83) ने ग्रीम क्रेमर (58) के साथ आठवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी कर टीम को 150 के पार पहुंचाया। मसाकाद्जा ने 138 गेंदों की अपनी संघर्षपूर्ण पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। क्रेमर ने 58 गेंदों की अपनी अहम पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के जड़े। अफगानिस्तान के लिए मीरवाइज अशरफ ने सर्वाधिक तीन, जबकि आमिर हमजा और दौलत जादरान ने दो-दो विकेट हासिल किए। ये भी पढ़ें: मैं ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता: क्रिस गेल
जिम्बाब्वे की टीम में भी मसाकाद्जा और क्रेमर के अलावा रिचमंड मुटुंबमी (14) ही दहाई से पार जा सके। पांच मैचों की श्रृंखला में अफगानिस्तान अभी भी 2-1 से आगे है।