×

बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए इरफान पठान ने लिए 13 रनों पर 5 विकेट

इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम मैच साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबों में टी20 विश्व कप में खेला था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 2, 2016 6:42 PM IST

इरफान पठान इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे © Getty Images (File photo)
इरफान पठान इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने की भरपूर कोशिश करेंगे © Getty Images (File photo)

शनिवार को बड़ौदा और असम के बीच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान गेंद से खूब चमके और उन्होंने 13 रनों पर पांच विकेट लिए। उनके पांच विकटों की मदद से बड़ौदा ने असम को महज 116/9 पर रोक दिया और मैच 49 रनों से जीत लिया। टूर्नामेंट के एक दूसरे मैच में मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने हैट-ट्रिक लगाते हुए आंध्रप्रदेश को 20 ओवरों में 95/7 पर रोक दिया। पांडे ने चार ओवरों में 20 रन देकर चार विकेट लिए। 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने मैच को पांच विकेट गंवाकर जीत लिया। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले घरेलू टी20 सीरीज में शिरकत करेंगे युवराज, नेहरा और हरभजन

यह दिन दोनों गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन दिन रहा और दोनों की टीमों ने अपने-अपने मैच आसानी से जीत लिए। शनिवार टूर्नामेंट का पहला दिन था और यह एक बेहतरीन दिन रहा। पठान के पांच विकटों में सभी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शामिल थे। यहां तक कि उन्होंने शीर्ष 6 में से पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे पठान का जाहिर तौर पर आत्मविश्वास बढ़ा होगा। वहीं पांडे ने मैच के तीसरे ओवर में कमाल दिखाया और विपक्षी टीम की जड़े उखाड़कर रख दीं। ये भी पढ़ें: मैं ज्यादा क्रिकेट नहीं देखता: क्रिस गेल

TRENDING NOW

पठान ने भारतीय टीम के लिए अपना अंतिम मैच साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबों में टी20 विश्व कप में खेला था। अगर पठान इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन जारी रखते हैं तो टी20 विश्व कप 2016 के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। अगला विश्व कप भारत में आयोजित किया जा रहा है जो इसी साल मार्च में शुरू होगा। पठान को कुछ दिन पहले बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया था। पठान जो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में कई बार खेलते नजर आए है वह इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचना चाहेंगे।