मैने युवराज सिंह से बहुत कुछ सीखा है: दीपक हुड्डा
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए हुड्डा केविन पीटरसन को भी पसंद करते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए दीपक हुड्डा की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस सीरीज के दौरान हुड्डा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला कदम रखने का मौका मिल सकता है। आईपीएल 10 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले हुड्डा साथी खिलाड़ी और टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को अपनी शानदार बल्लेबाज का श्रेय देते हैं। बड़ौदा के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले हुड्डा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं लेकिन असली पहचान उन्हे आईपीएल से ही मिली है।
इस बारे में बात करते हुए हुड्डा ने कहा, “आप यूवी पा से बहुत कुछ सीख सकते हो। पूरे समय वह मुझे ये बताते रहते थे कि अलग-अलग स्थिति में किस तरह बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने मुझे मेरे कमजोर पक्षों के बारे में बताया और किस गेंदबाज के खिलाफ कैसी प्रतिक्रिया देनी है और टीम को कैसै आगे ले जाना है, ये भी समझाया। मेरे लिए यूवी पा आदर्श हैं। मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है और मैं उसे अपने खेल पर लागू करूंगा।” युवराज के साथ साथ हुड्डा केविन पीटरसन को भी बहुत पसंद करते हैं और उनकी तरह बनना चाहते हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/photos-team-india-celebrates-shikhar-dhawans-birthday-virender-sehwag-wishes-in-style-666518″][/link-to-post]
टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलना हर क्रिकेटर का सपना होता है और जब हुड्डा को अपने चयन का पता चला तो वो उनके लिए बहुत खास था। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा, “उस समय मैं बहुत ज्यादा खुश था। मेरे परिवार के लिए ये सपना सच होने जैसा था। मुझे अच्छा लग रहा है। टीम के साथ जुड़ने के बाद मैं बहुत सी चीजें सीखने की कोशिश करूंगा। मैं धोनी भाई, रोहित भाई और बाकियों से स्थिति के हिसाब से खेलना सीखूंगा।”
हुड्डा बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं और टीम में ऑलराउंडर की भूमिका अदा करना चाहते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, “हां, ऑलराउंडर होने से मुझे फायदा मिलेगा। मैं एक ऑलराउंडर हूं और मौजूदा समय में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा हूं। मैं दोनों चीजों को लेकर उत्साहित हूं। मैं अपना 110 प्रतिशत दूंगा।” भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होगी और पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।